MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) का नाम तय किया है. वहीं डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) होंगे. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी होंगी. आपको बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव  3 महीने के लिए हुआ है.


आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई. इस बैठक में मेयर पद के नाम पर मुहर लगा. दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है. इससे पहले हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है. इसके बाद दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि एमसीडी के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के 11 बजे होगी.


31 मार्च तक के लिए होगा कार्यकाल
दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार 27 दिसंबर 2022 है. वहीं चुनाव से पहले कभी भी नॉमिनेशन को वापस लिया जा सकता है. दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा. एमसीडी में मेयर का कार्यकाल 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक के लिए होता है. इसलिए पहले महापौर का कार्यकाल सिर्फ 31 मार्च तक के लिए होगा. सदन की बैठक मिंटो रोड पर MCD के मुख्यालय, सिविक सेंटर में आयोजित की जाएगी.


एमसीडी की बैठक में 250 पार्षद लेंगे हिस्सा 
एमसीडी की बैठक में 250 पार्षद हिस्सा लेंगे. महापौर का पद ‘रोटेशन’ के आधार पर एक-एक साल के लिए होगा, जिसमें पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित है और दूसरा अनारक्षित वर्ग के लिए, तीसरा आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो भी अनारक्षित श्रेणी में हैं. गौरतलब है कि आप ने 4 दिसंबर, 2022 को हुए MCD चुनावों 134 सीट पर जीत हासिल की थी और BJP के 15 साल के शासन को समाप्त किया.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी इलाके में बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म के बाद पार्क के पास छोड़ गए आरोपी