MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में BJP ने भी उतारे उम्मीदवार, जानें- क्या है समीकरण?
Delhi Mayor Election: एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है, इसके बावजूद बीजेपी उम्मीदवार उतारकर चुनौती पेश कर सकती है.
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने मेयर पद पर शिखा राय (Shikha Rai) और डिप्टी मेयर के लिए सोनी पांडे (Soni Pandey) को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. मेयर पद के लिए शिखा राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) से होगा. वहीं डिप्टी मेयर पद पर सोनी पांडे का सामना आप प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) से होगा.
एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में आंकड़ों के अनुसार आप के पास बहुमत है, इसके बावजूद बीजेपी उम्मीदवार उतारकर चुनौती पेश कर सकती है. आप ने एमसीडी चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीतकर बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. वहीं कांग्रेस को नौ, जबकि अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली थी. बाद में मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी के 105 पार्षद हैं.
एमसीडी मेयर पद के लिए कितना है बहुमत का आंकड़ा?
एमसीडी मेयर के चुनाव के लिए मतदाताओं में 250 निर्वाचित पार्षद, दिल्ली से सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा के 14 विधायक शामिल हैं. पिछले मेयर चुनाव में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया था. मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं. 274 सदस्यों के मतदान में जिस उम्मीदवार को बहुमत हासिल होगा, उसे दिल्ली का मेयर घोषित किया जाएगा. बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा छूना जरूरी है.
एमसीडी में आंकड़ा
कुल संख्या- 274
बहुमत का आंकड़ा- 138
आप का आंकड़ा
आप- 134
मनोनीत (विधायक)- 13
मनोनीत (सांसद)-3
कुल नंबर- 150 (बहुमत से 12 ज्यादा)
बीजेपी का आंकड़ा
बीजेपी-105
मनोनीत (विधायक)-1
मनोनीत (सांसद)-7
कुल नंबर- 113 (बहुमत से 25 कम)
तय नहीं
कांग्रेस-9
निर्दलीय-2
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीते एमसीडी मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था. हालांकि, इस बार अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. मेयर का चुनाव एक गुप्त मतदान के माध्यम से होता है और पार्षद किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए स्वतंत्र होते हैं, क्योंकि दलबदल विरोधी कानून इस पर लागू नहीं होता है. बता दें कि हर वित्तीय वर्ष में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव होना एमसीडी एक्ट में निर्धारित है. इस बार का मेयर चुनाव 26 अप्रैल को होने वाला है.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: कौन हैं शिखा राय? जिन्हें बीजेपी ने दिल्ली में बनाया मेयर का उम्मीदवार