MCD Mayor Election: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने एमसीडी मेयर का चुनाव कराने के लिए चार तारीखों का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) को भेजा गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) पिछले आठ महीनों से बिना मेयर के काम कर रहा है, इसमें और देरी ठीक नहीं है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव 18, 20, 21 या 24 जनवरी को कराने के लिए एलजी विनय सक्सेना को प्रस्ताव भेजा गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी से अनुरोध किया गया है कि पिछले आठ महीने से एमसीडी बिना मेयर के काम कर रही है, इसलिए इसमें और देरी करना ठीक नहीं है.
छह जनवरी को नहीं हो पाया था एमसीडी मेयर का चुनाव
आपको बता दें कि नवनिर्वाचित एमसीडी हाउस की छह जनवरी को हुई पहली बैठक उपराज्यपाल की तरफ से नियुक्त एल्डरमेन को शपथ दिलाने पर हंगामे के चलते स्थगित कर दी गई थी. एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और विधायकों ने आरोप लगाया था कि बीजेपी को एमसीडी की स्थाई समिति और जोनल समितियों पर नियंत्रण करने में सक्षम बनाने के लिए एल्डरमेन के लिए मतदान का अधिकार प्राप्त करने के लिए एक चाल चल रही थी.
आप को एमसीडी चुनाव में 134 सीटों पर मिली थी जीत
इसके बाद एमसीडी के नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना बैठक स्थगित कर दी गई थी. पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल कर नगर निकाय में बीजेपी के 15 साल पुराने शासन को खत्म कर दिया था. बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. वहीं कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली थीं.
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: बीजेपी ने CM केजरीवाल की 'नादिर शाह' से की तुलना, कहा- 163 करोड़ रुपये के वसूली नोटिस से बौखलाई AAP