BJP-AAP Politics Continues Over MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में मंगलवार को पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ-साथ मेयर, डिप्टी मेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होना तय माना जा रहा था. सिविक सेंटर (Civic Center) में इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई थी और सभी 250 पार्षदों का शपथ ग्रहण भी पूर्ण हो चुका था, लेकिन एक बार फिर हंगामे की वजह से मेयर, उपमेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका. साथ ही एमसीडी सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया. इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.


आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में काफी देर तक मौजूद रहे और कहा, "बीजेपी किसी भी हाल में मेयर चुनाव नहीं चाहती है, जिसकी वजह से वह अब इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया से भाग रहे हैं. केंद्र सरकार के इशारे पर एलजी विनय सक्सेना की ओर से सदन को गुमराह किया जा रहा है." वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से कहा गया कि आम आदमी पार्टी के निर्वाचित पार्षद गुंडई के बल पर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कभी स्वीकार नहीं होगा.


मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी अब भागती जनता पार्टी


इस मामले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी अब भागती जनता पार्टी हो चुकी है, हार को वह स्वीकार नहीं कर पा रही, जिसकी वजह से मेयर और उपमेयर का चुनाव संपन्न नहीं हो पा रहा और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आम आदमी पार्टी चाहती है कि आज ही मेयर और उपमेयर का चुनाव हो और सदन की कार्यवाही शुरू हो सके. हम आज ही चुनाव कराने के लिए तैयार हैं."


बीजेपी और आप पार्षदों में हुई नारेबाजी 


लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में पार्षदों के शपथ ग्रहण, मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होना निर्धारित रहा. सुबह 11:00 बजे पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा के दिशा-निर्देश पर सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया. इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण पूरा हुआ. इस दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच नारेबाजी जारी रही.


सदन में लगे 'जय श्री राम' के नारे


एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी की तरफ से 'शेम-शेम' के नारे लगाए गए, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए. 250 सदस्यों के शपथ ग्रहण पूर्ण होने के बाद हंगामा बढ़ते देख सदन को कुछ अंतराल के लिए रोक दिया गया. इसके बाद भी हंगामा लगातार जारी रहा और सदन की कार्यवाही शुरू न हो सकी.


यह भी पढ़ें- MCD Mayor Election: किसी पार्षद ने उर्दू तो किसी ने संस्कृत और मैथली में भी ली शपथ, जानें- सदन में क्या-क्या लगे नारे?