MCD Elections: आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें वे दिल्ली नगर निगम में आप की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. इस दौरान एमसीडी की मौजूदा मेयर शैली ओबरॉय भी साथ रहेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि आप एक बार फिर शैली ओबरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि कुछ ही देर में इस पर तस्वीर साफ हो जाएगी. घोषित आप उम्मीदवार आज ही मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना नामांकन फाइल करेंगे. क्योंकि 18 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है और 26 अप्रैल को चुनाव होना है.


हाल ही में दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. उसी दिन एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक होगी. सदन बैठक में दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. इस बार भी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2023 है. 


2 माह बाद क्यों हो रहा है मेयर चुनाव


दरअसल, दिल्ली एमसीडी में हर साल मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का प्रावधान है. दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा दो (67) के मुताबिक अप्रैल माह के प्रथम दिन से हर साल वित्तीय वर्ष शुरू होता है. 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाता है. इसी के साथ मेयर का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता है. नियमानुसार 31 मार्च  को वर्तमान मेयर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब वे केवल नए मेयर चुने जाने तक ही अपने पद पर हैं. यहां पर इस बात को जानना भी जरूरी है कि एमसीडी का कानून बनाते वक्त यह ख्याल रखा गया था कि हर वर्ग को निगम में प्रतिनिधित्व मिले. यही वजह है कि निगम के मेयर चुनाव में पहले वर्ष महिला मेयर चुनने का प्रावधान है, वहीं तीसरे वर्ष में एससी-एसटी उम्मीदवार ही मेयर का चुनाव लड़ सकता है. शेष तीन सालों के दौरान किसी भी वर्ग का प्रत्याशी मेयर चुना जा सकता है. 


बता दें 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एमसीडी मेयर पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बीजेपी (BJP) की रेखा गुप्ता को मात देकर मेयर पद पर कब्जा किया था. डिप्टी मेयर पद पर भी आम आदमी पार्टी के ही आले मोहम्मद इकबाल ने जीत दर्ज की थी. मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय को 274 मतों में से 150 वोट और बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे.


यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से पहले BJP ने कसा तंज, कपिल मिश्रा बोले- 'लिख जा रहा काला इतिहास'