MCD Mayor Election: 'AAP के लोग सदन में शराब पीकर आए', हंगामे पर बोले प्रवेश वर्मा
MCD Mayor Election: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सदन में हंगामे के बीच कहा कि आप के लोग सदन में शराब पीकर आए हैं. हम इसकी शिकायत करेंगे.
MCD Mayor Election: शुक्रवार को एमसीडी मेयर चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. आप (AAP) के पार्षदों के उग्र रुख को देखते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने कहा कि हंगामा करने वाले लोग AAP के नेता हैं. आप के लोग सदन में शराब पीकर आए हैं. अब हम इसकी शिकायत करेंगे. हम शिकायत करेंगे कि कौन आम आदमी पार्टी के सदस्य थे, जिन्होंने हंगामा मचाया है. आम आदमी पार्टी के ऐसे लोग जो शराब पीकर आएं है, हम उनकी भी शिकायत करेंगे.
[tw]https://twitter.com/ANI/status/1611248624423538688
'ये लोग अराजक हैं, इनका काम ही यही है ': मीनाक्षी लेखी
वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने हंगामे की घटना को लेकर हा कि आप (AAP) के लोग अराजक हैं. इनका काम अराजकता फैलाना है. जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात की है. ये जो दबंगई है, ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है. यहां पर भी यही हो रहा है.
एमसीडी के लिए शुक्रवार काला दिन: कपिल मिश्रा
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के लिए आज का दिन काला दिन है.....जिस तरह मारा पीटा गया, तोड़फोड़ की गई.... वह निंदनीय है. आज दिल्ली वालों का सिर शर्म से नीचा हो गया है....आज दिल्ली की जनता को सोचना पड़ेगा....आज पहले दिन ही सदन में तोड़फोड़ की गई. पता नहीं किस बात का डर है.
अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए
कपिल मिश्रा ने कहा कि इनकी आपसी फुट की वजह से आज तमाशा किया जा रहा है. आज का यह काला दिन है. आम आदमी पार्टी को सिखना होगा कि मेट्रो सिटी कैसे चलाई जाती है. अरविंद केजरीवाल जी को शर्म आनी चाहिए. आज राजधानी का सिर शर्म से नीचा किया जा रहा है. ये सभी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के इशारे पर चल रहा है.
मेयर का चुनाव स्थगित
बता दें कि आज दिल्ली के मेयर का चुनाव होना था, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही आप के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हंगामा ढ़ाई घंटे से ज्यादा देर तक जारी रहा. आखिर में हंगामे को थमता न देख आज की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP और एलजी में बढ़ी तकरार, मनोनीत पार्षदों को लेकर CM केजरीवाल ने लिखा पत्र