Delhi Mayor Election :आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurav Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली की जनता ने नगर निगम (MCD) की कमान संभालने के लिए हमारी पार्टी को चुना है. लेकिन, अब बीजेपी इसे असंवैधानिक तरीके से हथियाना चाहती है. आप (AAP) नेता ने एक वीडियो संदेश में स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने समयबद्ध तरीके से महापौर का चुनाव कराने के निर्देश के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. हमारा यह कदम यह स्पष्ट करता है कि हम चुनाव के पक्ष में हैं, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती.


तीन फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


आप नेता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का कार्यकाल दिसंबर 2022 में समाप्त हो गया. दिल्ली में मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश की मांग करने वाली मेयर पद की उम्मीदवार शेली ओबेरॉय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई के लिए तीन फरवरी को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है. अब पूरे मामले सुनवाई वहीं होगी.


एल्डरमैन को नहीं दिया जाए वोट का अधिकार


सौरभ भारद्वाज ने वीडियो संदेश में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली में महापौर के चुनाव को जल्द कराने पर ओबेरॉय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी की दलीलों पर ध्यान दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इसे तीन फरवरी को सुवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आप ने मांग की है कि शीर्ष अदालत समयबद्ध तरीके से महापौर का चुनाव करने के लिए निर्देश जारी करे. पार्टी ने एल्डरमैन को वोट देने की अनुमति नहीं देने की भी मांग की है. एमसीडी के संविधान के अनुच्छेद 243आर और धारा तीन के तहत उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है. 


महीने में दूसरी बार रूका ​मेयर का चुनाव


जानकारी हो कि राष्ट्रीय राजधानी में महापौर का चुनाव मंगलवार को इस महीने दूसरी बार रुका. उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद एमसीडी हाउस को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. छह जनवरी को नवनिर्वाचित एमसीडी हाउस की पहली बैठक भी आप और बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी. दिसंबर माह में हुए एमसीडी चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में बीजेपी 104 वार्ड जीतने में ही सफल रही. 


यह भी पढ़ें:  भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद राहुल से आगे निकले केजरीवाल, पसंदीदा मुख्यमंत्री की लिस्ट में मिला ये स्थान