MCD Mayor Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा MCD मेयर के चुनाव में बार-बार देरी किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को 'पदयात्रा' निकाल अपना रोष जाहिर किया. पार्टी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का इस्तेमाल करने और मेयर और उपमेयर चुनाव को दो बार होने से रोकने की साजिश करने का आरोप लगाया. यह न केवल दिल्ली की 2 करोड़ जनता के जनादेश का अपमान है, बल्कि इससे उनका समय भी बर्बाद होता है.
आम आदमी पार्टी अब BJP को चारों ओर से घेरने में जुटी है. बीजेपी की मंशा को भांपते हुए AAP पार्टी के विधायक, पार्षद और सैकड़ों कार्यकर्ता अपने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में हाथों में बीजेपी वालों शर्म करो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, मेयर का चुनाव करवाओ जैसे नारों के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं. AAP ने पदयात्रा कर दिल्लीवासियों को बताया कि BJP किस तरीके से दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव नहीं होने देना चाहती है.
बीजेपी की मंशा एमसीडी को पंगु बनाने की
फिलहाल, आप ने MCD मेयर पद का चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है तो दूसरी तरफ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक, पार्षद और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्ती लेकर BJP के खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे हैं. इन पदयात्राओं और विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से AAP नेता दिल्ली के लोगों को यह बताने में जुटी है कि कैसे बीजेपी की मंशा एमसीडी को पंगु बनाने की है. ऐसा कर बीजेपी वाले लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बाधा डाल रहे हैं.
चुनाव न होने देना दिल्ली की जनता का अपमान
आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि एक महीने पहले एमसीडी चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भी मेयर की नियुक्ति में बीजेपी नेता लगातार बाधा डाल रहे हैं. महापौर और उपमहापौर चुनाव के लिए एमसीडी सदन की बैठक दो बार बुलाए गए, लेकिन बीजेपी ने हाउस में गुंडागर्दी का सहारा लेकर चुनाव नहीं होने दिया. बीजेपी वालों का यह काम जनमत और दिल्ली की जनता का अपमान है. आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी के इस रवैये को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. बीजेपी दिल्ली को उसके अधिकार से वंचित न करे.
यह भी पढ़ें: Delhi On Alert! बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं एक्टिव स्लीपर सेल्स, 2 संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा