Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) को लेकर जारी जोड़तोड़ के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार अपने दोनों उम्मीदवार इस बार बदल दिए हैं. ​बीजेपी ने मेयर चुनाव को लेकर इस बार महिला कार्ड खेल दिया है. पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर महिला प्रत्याशी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. बीजेपी नेता शिखा राय (Shikha Rai) को मेयर और सोनी पांडे (Soni Pandey) को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया है. 


मंगलवार को दिल्ली बीजेपी की ओर से नाम घोषित होने के बाद जानकारी यह है कि पार्टी के दोनों प्रत्याशी कुछ देर में एमसीडी सिविक सेंटर में पहुंचकर अपना-अपना नोमिनेशन दाखिल करेंगी. बता दें कि आज एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.


बीजेपी ने बढ़ाई आप की मुसीबत


दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के अंतिम समय में भारतीय जनता पार्टी की इस रुख ने आम आदमी पार्टी को सकते में डाल दिया है. बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर महिला प्रत्याशी उतारकर आप की सियासी मुसीबत बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए कि आप नेताओं की ओर से बीजेपी नेताओं पर इस बात के आरोप लगाए जाते रहे हैं कि बीजेपी वाले आप पार्षदों को अपने पाले में लेकर मेयर पद पर अपने प्रत्याशी को जिताने में जुटी है. बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होना है.


बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होना है. वैसे एमसीडी में आप के पास बहुमत है, लेकिन उसे इस बात की आशंका है कि कहीं बीजेपी वाले कोई सियासी खेल न कर दें. दरअसल, एमसीडी कुल 250 पार्षदों में से आप के पास 134 और बीजेपी के पास 104 पार्षद हैं. नौ पार्षद कांग्रेस के हैं और तीन निर्दलीय पार्षद हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi: फरार गैंगस्टर ने ली BJP नेता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाला 'मैसेज' वायरल