BJP On MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चौथी बार में 22 फरवरी को चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) पर हमला बोला है. बीजेपी ने 22 फरवरी को एमसीडी मेयर चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए 22 फरवरी की तारीख निश्चित होने का स्वागत करते हुए कहा है कि वे आशा करते हैं कि आम आदमी पार्टी 22 फरवरी को यह तीनों चुनाव होने देगी. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "हमारी जानकारी है कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव के बाद सदन की कार्यवाही बाधित कर देगी, क्योंकि हार के डर से वह स्थाई समिति का गठन नहीं होने देना चाहते.
बीजेपी ने की सीएम केजरीवाल से की ये मांग
प्रवीण शंकर कपूर ने आगे कहा कि यदि आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह आश्वासन दें कि उनकी पार्टी 22 फरवरी को स्थाई समिति के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ होने देगी. साथ ही नए मेयर सदन से छह सदस्यों का चुनाव करवा कर उसी दिन निगम की 12 क्षेत्रीय समितियों के गठन की अधिसूचना जारी कर देंगे.
तीन बार हो चुका है मेयर चुनाव
इसके अलावा आम आदमी पार्टी बैठक से पहले स्पष्ट करे कि साल 2017-22 के सदन व्यवस्था की तरह अभी भी क्षेत्रीय समितियों से स्थाई समिति चुनाव में एल्डरमैन को वोट देने का अधिकार रहेगा. आपको बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव तो लेकर अब तक तीन बार बैठक हो चुकी है. इसके बाद भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका है.