BJP Targets on AAP MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर के साथ-साथ छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव दो बार सदन की बैठक होने के बाद भी नहीं हो पाया. दोनों बार पार्षदों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. इसके लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. इस बीच एमसीडी के मेयर के चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सुप्रीम कोर्ट से समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने का आदेश देने की मांग की है.


इस मामले पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "कोर्ट में भी आप को मुंह की खानी पड़ेगी. इनको कोर्ट में बताना होगा कि कुर्सी किसने फेंकी, सदन के आंदर हंगामा किसने किया? सारे फुटेज हैं."


शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप


दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर शुक्रवार यानी 27 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है. शैली ओबेरॉय ने याचिका में बीजेपी पर जान बूझकर चुनाव टालने का आरोप लगाया है. 


छह और 24 जनवरी को नहीं हो पाया मेयर का चुनाव


गौरतलब है कि पहले छह जनवरी को हंगामे और मारपीट की वजह से दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर के साथ-साथ छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव स्थगित हुआ और फिर 24 जनवरी को एक बार​ फिर हंगामे की वजह से ही पीठासीन अधिकारी ने मेयर चुनाव को अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया. आपको बता दें कि 250 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने 134 पर जीत दर्ज की हैं. वहीं बीजेपी के 104 पार्षद जीत हासिल करने में सफल हुए. नौ सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर दिल्ली नगर निगम में पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ें- BBC Documentary Row: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग विवाद पर Jamia की वाइस चांसलर बोली- 'यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ नहीं हुआ'