MCD Mayor Election: बीजेपी की MCD मेयर उम्मीदवार शिखा राय और डिप्टी उम्मीदवार सोनी पांडे ने किया नामांकन
Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. मेयर प्रत्याशी शिखा राय और डिप्टी मेयर उम्मीदवार सोनी पांडे ने नामांकन किया.
Shikha Rai And Soni Pandey Files Nimination: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी शिखा राय (Shikha Rai) और डिप्टी मेयर उम्मीदवार सोनी पांडे (Soni Pandey) ने मंगलवार को नामांकन किया. शिखा राय ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से पार्षद हैं, जबकि सोनी पांडे उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार नामित किया है। आप ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि दोनों पदाधिकारियों को फिर से मनोनीत करने का फैसला मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी और दिल्ली सरकार में उनके प्रदर्शन को देखते हुए लिया.
पिछले मेयर चुनाव में शैली ओबेरॉय को मिली थी जीत
गौरतलब है कि बीते फरवरी में हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था. वहीं डिप्टी मेयर के चुनाव में आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के कमल बागड़ी को हराकर जीत हासि की थी. इस बार बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों के लिए अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं.
26 अप्रैल को होना है मेयर का चुनाव
बता दें कि आज एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होना है. वैसे एमसीडी में आप के पास बहुमत है, लेकिन उसे इस बात की आशंका है कि कहीं बीजेपी वाले कोई सियासी खेल न कर दें. एमसीडी चुनाव में 250 सीटों में से आप को 134 पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी ने 104 वार्डों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. कांग्रेस को 9 और अन्य के खाते में तीन सीटें गई थी.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: कौन हैं शिखा राय? जिन्हें बीजेपी ने दिल्ली में बनाया मेयर का उम्मीदवार