MCD Mayor Election: इस बार हो पाएगा एमसीडी मेयर का चुनाव? बैठक की तारीख फाइनल होने के बाद BJP का आया ये बयान
MCD Mayor Election Date: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर अब तक 3 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक मेयर, डिप्टी मेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका है.
![MCD Mayor Election: इस बार हो पाएगा एमसीडी मेयर का चुनाव? बैठक की तारीख फाइनल होने के बाद BJP का आया ये बयान MCD Mayor Election BJP Reaction On Delhi Mayor Election Date Aam Aadmi Party LG Vinai Saxena MCD Mayor Election: इस बार हो पाएगा एमसीडी मेयर का चुनाव? बैठक की तारीख फाइनल होने के बाद BJP का आया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/38bbc01baf64bee22de04b8ac9996bbf1676214926383367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने एमसीडी के मेयर, उपमेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव को कराने के लिए सदन की बैठक 16 फरवरी को बुलाने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस बार की बैठक में मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाएगा. यह तो अब 16 फरवरी को ही पता चलेगा, लेकिन बैठक की तारीख तय होने के बाद राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एलजी विनय सक्सेना के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "आप को पीठासीन अधिकारी के निर्देशों का पालन करना चाहिए. पिछली बैठक में पीठासीन अधिकारी की ओर से की गई घोषणा के अनुसार गुप्त मतदान के माध्यम से ‘एल्डरमैन’ के मताधिकार संग एक साथ तीन चुनाव कराने में पीठासीन अधिकारी को बीजेपी सभी तरह का सहयोग देगी."
तीन बार स्थगित हो चुकी है एमसीडी की बैठक
इससे पहले दिल्ली सरकार ने सदन का 16 फरवरी को सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे एलजी विनय सक्सेना ने स्वीकार कर लिया. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में एमसीडी सदन की अब तक तीन बैठकें मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) को मताधिकार देने के फैसले को लेकर हंगामे के बीच महापौर, उपमहापौर और नगर निकाय की स्थाई समिति के चयन के बिना स्थगित हो चुकी हैं.
दिसंबर में एमसीडी चुनाव के बाद सदन की बैठक पहले छह जनवरी को बुलाई गई थी, लेकिन बीजेपी और आप पार्षदों के बीच तीखी बहस के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद सदन की दूसरी बैठक 24 जनवरी को हुई थी. उस समय सदन को शपथ ग्रहण समारोह के बाद संक्षिप्त रूप से स्थगित कर दिया गया था और फिर प्रोटेम पीठासीन अधिकारी ने बैठक को कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच स्थगित कर दिया था. इसके बाद सदन को पिछले सोमवार को तीसरी बार स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- AAP Protest: दिल्ली में आप ने किया BJP ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, गोपाल राय बोले- 'देश आर्थिक संकट के कगार पर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)