MCD Mayor Election Voting: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मेयर चुनाव के लिए आज शुक्रवार (6 जनवरी) को वोटिंग होनी थी. हालांकि वोटिंग से पहले सदन में हुए हंगामे के बीच आज एमसीडी चुनाव नहीं हो पाया. इसी बीच मनोनीत पार्षदों की वोटिंग का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला किया है और मनोनीत पार्षदों की वोटिंग को असंवैधानिक बताया. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संविधान का हवाला देते हुए सवाल उठाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा," संविधान का आर्टिकल 243R मनोनीत पार्षदों को वोट करने से रोकता है. उनकी वोटिंग की कोशिश असंवैधानिक है." इस बीच नगर निगम सदन में हुए हंगामे के बाद अब आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद MLC करवाने के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं सदन में हुए हंगामे को लेकर के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है, "एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षद ने वोट नहीं डाली. बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहते हैं. बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे."



बीजेपी और AAP पार्षदों में हुई धक्का-मुक्की


बता दें कि दिल्ली मेयर चुनाव से पहले नारेबाजी करते हुए बीजेपी और AAP पार्षद सदन में आपस में भिड़े और इनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई. सदन में हुए हंगामे को लेकर एमसीडी मेयर चुनाव की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.


AAP पार्षद पर फेंका मोमेंटो


आप AAP पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि आज गैर कानूनी तरीके से बीजेपी की गुंडागर्दी देखने को मिली. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था. जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया. उन्होंने (बीजेपी) मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका. 


MCD Mayor Election: ढाई घंटे तक फुल ड्रामा, पार्षदों ने की नारेबाजी और मारपीट, अब आज नहीं होगा मेयर का चुनाव