MCD Mayor Election Date: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर के चुनाव की नई तारीख आ गई है. 6 फरवरी को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने मेयर चुनाव की नई तारीख को मंजूरी दे दी है. इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने एलजी विनय सक्सेना को मेयर चुनाव की नई तारीख का प्रस्ताव भेजा था.
दिल्ली सरकार ने 3, 4 या 6 फरवरी को मेयर चुनाव करवाने का प्रस्ताव भेजा था. हालांकि, एसमीडी ने दिल्ली सरकार को 10 फरवरी को चुनाव करवाने का प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद अब एलजी ने एमसीडी मेयर चुनाव की तारीख 6 फरवरी तय की है.
6 और 24 जनवरी को नहीं हो सका था मेयर का चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी. इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई झड़प के कारण मेयर, डिप्टी मेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सकता था और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद 24 जनवरी को फिर से बैठक हुई और हंगामे के कारण एक बार फिर मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था. मेयर चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा, दिल्ली के 14 विधायक और 10 सांसद वोट करेंगे.
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली थी जीत
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए पिछले साल 4 दिसंबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए गए थे. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. इसके बाद बीजेपी 15 सालों के बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction: 'दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव', बजट पर CM केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया