MCD Mayor Election: तीन बार टला मेयर का चुनाव, अब BJP ने कहा- 'हम चाहते हैं जल्द से जल्द हो फैसला लेकिन...'
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम की तीन बार बैठक होने के बाद भी मेयर का चुनाव अब तक नहीं हो सका है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में जमकर राजनीति जारी है.
![MCD Mayor Election: तीन बार टला मेयर का चुनाव, अब BJP ने कहा- 'हम चाहते हैं जल्द से जल्द हो फैसला लेकिन...' MCD Mayor Election Delhi BJP Leader Khemchand Sharma Blame Aam Aadmi Party For Delay ANN MCD Mayor Election: तीन बार टला मेयर का चुनाव, अब BJP ने कहा- 'हम चाहते हैं जल्द से जल्द हो फैसला लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/55005f0ef91452fe39e7d4ff65c90e311675937979459367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP On MCD Mayor Election: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव के दो महीने बाद भी मेयर नहीं मिल पाया है. एक महीने में तीन बार सदन की बैठक बुलाई गई, लेकिन हर बार मेयर, उपमेयर और स्थायी समिति की गठन की कोशिश विफल रही. इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है, वहीं बीजेपी लगातार इसका ठीकरा आप पर फोड़ती आ रही है.
इसी कड़ी में सात फरवरी को दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव किया था. अब गुरुवार को भी बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर और आईटीओ पर उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि आम आदमी पार्टी, मेयर चुनाव कराने में इंट्रेस्टेड नहीं है, क्योंकि उन्होंने पार्षदों के टिकट को डेढ़ करोड़-दो करोड़ में बेचे थे.
लोगों को भटकाने की कोशिश कर रही आप: खेमचंद शर्मा
खेमचंद शर्मा ने कहा कि खरीद कर पार्षद बने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि उनके पक्ष में वोट करेंगे या नहीं इसका उन्हें भरोसा नहीं है. यही वजह है कि बार-बार आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया को लटका कर लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है. यही नहीं आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव कराने के लिए जो सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी, उसको लेकर भी बीजेपी ने आप को आड़े हाथों लिया है.
'बीजेपी भी जल्दी चाहती है चुनाव'
बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा है कि कोर्ट में इस मामले को ले जाकर आम आदमी पार्टी की मंशा मेयर चुनाव को और लंबा खींचना है, इसलिए आप कोर्ट पहुंची है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी डरी हुई है. वहीं बीजेपी इसका स्वागत करती है, क्योंकि पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द मेयर का चुनाव कराया जाए, ताकि सदन को गठित कर बाधित हुए दिल्ली के विकास कार्य को रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने काम के लिए मतदान किया है, हंगामे के लिए नहीं.
ये भी पढ़ें- महिला कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली, केंद्र के बजट को बताया 'जन विरोधी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)