MCD Mayor Election Row: बीजेपी नेता ने की AAP विधायकों को निलंबित करने की मांग, एलजी को लिखा पत्र, जानें- पूरा मामला
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बाच एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर जमकर राजनीति हो रही है.
BJP Leader Writes Letter to LG: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी के बाच दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव (MCD Mayor Election) को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. अब दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) को एक पत्र लिखा है.
पत्र में प्रवीण शंकर कपूर ने 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक में हिंसा भड़काने के लिए सजा के तौर पर एमसीडी की कम से कम 3 बैठकों के लिए निगम के स्पीकर की ओर से नामित सभी आप विधायकों को निलंबित करने की मांग की है. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था. उसके लिए शुक्रवार को दिल्ली के सिविक सेंटर में सभी अधिकारी, पार्षद नगर निगम के सदन में पहुंचे थे, लेकिन बीजेपी की सत्य शर्मा के शपथ लेने के बाद ही जैसे-जैसे एक-एक करके उपराज्यपाल की तरफ से मनोनीत पार्षदों की शपथ का सिलसिला शुरू हुआ.
बीजेपी और आप पार्षदों ने किया प्रदर्शन
मनोनीत पार्षदों के पहले शपथ लेने पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को ऑब्जेक्शन हो गया. देखते ही देखते दिल्ली नगर निगम का सदन एक अखाड़े में तब्दील हो गया. इस दौरान आप और बीजेपी पार्षदों में धक्कामुक्की और हाथापाई हुई. इसे लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने धरना प्रदर्शन भी किया है. बीजेपी के पार्षद एमसीडी हाउस में धरने पर हैं. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के पार्षद भी उपराज्यपाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Air India Flight Pee Case: एअर इंडिया के विमान में पेशाब करने का मामला, आरोपी को 14 दिन की जेल