MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले AAP और एलजी में बढ़ी तकरार, मनोनीत पार्षदों को लेकर CM केजरीवाल ने लिखा पत्र
Delhi News: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ 6 स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव शुक्रवार सुबह 11:00 बजे होगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में खींचतान जारी है.
CM Arvind Kejriwal Letter to LG Vinai Saxena: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव को शुक्रवार को होना है. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है. एलजी की तरफ से दिल्ली नगर निगम के लिए मनोनीत 10 पार्षदों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने असंवैधानिक बताया है. इसके अलावा उन्होंने चिट्ठी लिखते हुए इस मामले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. एलजी की ओर से मनोनीत सभी 10 पार्षद भारतीय जनता पार्टी से हैं.
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो शुक्रवार को होने वाले दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में इसका सीधा प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के सहयोग से ही सदन चलाने की अब चुनौती होगी. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव से वॉकआउट करने का फैसला कर लिया है, तो माना ये भी जा रहा है कि परिणाम में उलटफेर भी हो सकते हैं.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की शपथ पर रोक की मांग
ऐसे में सीएम केजरीवाल ने एलजी विजय सक्सेना को पत्र लिखते हुए पार्षदों के मनोनयन पर पुनर्विचार करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह से असंवैधानिक आधार पर एल्डरमैन को मनोनीत किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यह उल्लंघन है. मनोनीत पार्षद दिल्ली के शहरी विकास मंत्री की ओर से भेजे जाते हैं, जबकि इस बार फाइल एमसीडी के कमिश्नर ने सीधा एलजी को भेज दी. इसके अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी 10 मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की अपील की है.
कांग्रेस ने बनाई वोटिंग प्रक्रिया से दूरी
शुक्रवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ 6 स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा, जिसके पहले कांग्रेस ने इस वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है. कांग्रेस के 9 उम्मीदवारों ने इस एमसीडी चुनाव में जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी 134 पार्षदों के बल पर पूरी बहुमत के साथ मेयर और डिप्टी मेयर पद पर भी जीत हासिल करने के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही है. अब देखना होगा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में शुक्रवार को क्या परिणाम आता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला- वोटिंग से दूर रहेगी पार्टी