MCD Councillors Oath: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में मंगलवार को मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव भले न हो सका और हंगामे की वजह सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, लेकिन इस दौरान सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय भाषाओं की विविधता देखने को मिली. एमसीडी के पार्षदों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, मैथिली और संस्कृत सहित कई भाषाओं में शपथ ली. इसमें से ज्यादातर पार्षदों ने हिंदी में शपथ ली. वहीं कुछ ने अंग्रेजी में शपथ ली, जबिक दूसरों ने पंजाबी, उर्दू, संस्कृत और यहां तक कि मैथिली में भी शपथ ली.
आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने हिंदी में शपथ ली. मंच पर कदम रखते ही शैली ओबेरॉय का उनकी पार्टी के पार्षदों ने डेस्क थपथपाकर स्वागत किया और शपथ लेने के बाद 'जय हिंद, जय भारत' के नारे लगाए. वहीं रेखा गुप्ता जैसे ही पार्षद के रूप में शपथ लेने के लिए उठीं, तो बीजेपी के पार्षदों ने 'जय श्री राम' के नारों के साथ उनका स्वागत किया.
आले मोहम्मद इकबाल ने उर्दू में ली शपथ
आप के डिप्टी मेयर के उम्मीदवार और चांदनी महल से पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने उर्दू में शपथ ली. उन्होंने शपथ लेने के बाद 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, जबकि साथी पार्षद अंकुश नारंग ने पंजाबी में शपथ ली और इसके बाद 'वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह' के नारे लगाए. एक पार्षद ने तो मैथिली में शपथ भी ले ली, जिससे सभी हैरान रह गए.
रंग-बिरंगी पगड़ी पहनकर सदन में बीजेपी के डिप्टी मेयर प्रत्याशी
पारंपरिक पोशाक और रंग-बिरंगी पगड़ी पहनकर सदन में आए बीजेपी के कमल बागड़ी ने संस्कृत में शपथ ली और इसके बाद 'जय सिया राम' का नारा लगाया, जिसका जवाब सदन में बैठे एक सदस्य ने 'हर हर महादेव' से दिया. एमसीडी के अलग-अलग पार्षदों और मनोनीत सदस्यों की ओर से लगाए गए नारों में 'जय श्री राम', 'भारत माता की जय', 'इंकलाब जिंदाबाद' शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर बारिश का साया, दर्शकों का मजा हो सकता है किरकिरा