MCD Mayor Election: तारीख पर तारीख! चौथी बार दिल्ली मेयर चुनाव का प्रस्ताव, LG के फैसले पर टिकी नजरें, कहां फंस सकता है पेंच?
Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव छह जनवरी, 24 जनवरी और फिर छह फरवरी को आप और बीजेपी पार्षदों के हंगामे की वजह से नहीं हो सका था.
![MCD Mayor Election: तारीख पर तारीख! चौथी बार दिल्ली मेयर चुनाव का प्रस्ताव, LG के फैसले पर टिकी नजरें, कहां फंस सकता है पेंच? MCD Mayor Election Kejriwal Government and Delhi Municipal Corporation Agree to Meeting On 16 February MCD Mayor Election: तारीख पर तारीख! चौथी बार दिल्ली मेयर चुनाव का प्रस्ताव, LG के फैसले पर टिकी नजरें, कहां फंस सकता है पेंच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/0b8c13132340417993a5f38c0db6067a1675961456956367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर चुनाव की सुगबुगाहट चौथी बार तेज हो गई है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि एमसीडी और दिल्ली सरकार (Delhi Government) में अगली बैठक को लेकर सहमति बन गई है. एमसीडी ने अगली बैठक गुरुवार 16 फरवरी को बुलाने का प्रस्ताव रखा है. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने 16 फरवरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
केजरीवाल सरकार ने पहले 13-14 फरवरी को एमसीडी की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन 13 फरवरी को इसी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, जिसको देखकर दिल्ली सरकार और MCD 16 फरवरी को चौथी बार मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी चुनाव कराने पर सहमत हुए. अभी इस प्रस्ताव पर एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) का मुहर लगना बाकी है. अब सभी की नजरें दिल्ली के एलजी पर टिकी हैं कि वे कब की तारीख फाइनल करते हैं.
दिल्ली सरकार की ओर से मेयर चुनाव की तारीखों का प्रस्ताव भेजने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एमसीडी को नया मेयर मिल सकता है. हालांकि, राह इतनी आसान भी नहीं दिख रही है, क्योंकि अभी तक मनोनीत पार्षद वोट डालेंगे या नहीं, पहले डालेंगे या बाद में डालेंगे, यह तय नहीं हुआ है. अगर इसका कोई हल एमसीडी मेयर चुनाव से पहले तय नहीं हुआ तो फिर से सदन में हंगामा हो सकता है. इसकी वजह से चौथी बार भी एमसीडी मेयर चुनाव पर संशय बना रहेगा. टकराव की स्थिति इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि आप और बीजेपी दोनों अपने मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्य उम्मीदवारों को जिताने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.
अब तक तीन बार नहीं हो सका है मेयर का चुनाव
फिलहाल यही उम्मीद की जा रही है कि एलजी की तरफ से एमसीडी मेयर चुनाव की तारीख तय होने के बाद इस बार दिल्ली को नया मेयर मिल जाए. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव छह जनवरी, 24 जनवरी और फिर छह फरवरी को आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के हंगामे की वजह से नहीं हो सका था.
सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को भी जारी किया है नोटिस
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय मे एमसीडी मेयर चुनाव को कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली नगर निगम के प्रोटेम पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ एमसीडी कमिश्नर को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi: मनीष सिसोदिया पर लगे जासूसी के आरोपों की होगी CBI जांच, LG ने दी अनुमति, जानें- पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)