MCD Mayor Election Highlights: एमसीडी को 'बॉस' के लिए करना होगा इंतजार, सदन में पार्षदों की धक्का-मुक्की, AAP-BJP के बीच वार-पलटवार
MCD Mayor Election Live Highlights: दिसंबर में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एमसीडी में BJP का 15 साल का शासन खत्म हुआ था. बीजेपी ने 104 वार्ड में जीत हासिल की थी.
LIVE
Background
Delhi MCD Mayor Election Live Highlights: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्थाई समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को सिविक सेंटर में होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सबसे पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीते सभी पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद मत पत्र के जरिए दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसदों और विधायकों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
इस दौरान किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी. आपको बता दें कि एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्ड में जीत मिली थी. दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में 250 पार्षद वोट करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक, जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, ये सभी वोट करेंगे. कुल मिलाकर मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में 274 लोग ही वोट करेंगे.
कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर मिली थी जीत
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव से पहले मई में तीनों नगर निगमों को एक कर दिया गया था और नए परिसीमन होने के बाद वार्डों की भी संख्या कम हुई थी. 272 से वार्डों की संख्या 250 हो गई थी. परिसीमन के बाद हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की था, जिससे नगर निगम में बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म हो गया था. इस चुनाव में बीजेपी ने 104 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने नौ वार्डों में जीत हासिल की थी और 3 सीटों पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया था.
भारत में लोकतंत्र के लिए काला दिन- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा- "माननीय उपराज्यपाल एमसीडी में नियत प्रक्रिया को अवहेलना बताने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लगातार नए निचले स्तर पर गिर रहे हैं. आप के निर्वाचित पार्षदों पर हमले, एमसीडी की चुनावी प्रणाली का उल्लंघन, इसके बाद अवैध- अनुचित नियुक्तियां. यह भारत में लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है."
CAQM ने फिर से लागू किया ग्रैप-3
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएक्यूएम (CAQM ) ने फिर से ग्रैप-3 लागू किया है. सीएक्यूएम के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से गैर जरूरी कंस्ट्रकशन और डिमोलिशन एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लग जाएगा.
बीजेपी-कांग्रेस का गुप्त गठबंधन जानता का सामने आ गया
आप विधायक हाजी यूनिस ने ट्वीट कर लिखा- " बीजेपी-कांग्रेस का गुप्त गठबंधन अब जनता के सामने आ गया है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए LG ने कांग्रेस की पार्षद और नेता सदन नाजिया दानिश का नाम भेजा, सूत्रों के मुताबिक ये BJP को स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव में फायदा पहुँचाने के लिए किया जा रहा."
कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश पर AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बड़ा आरोप
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश पर बड़ा आरोप लगाया है. आप विधायक ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस की मिली भगत अब खुल कर सामने आ गई है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए LG ने कांग्रेस की पार्षद और नेता सदन नाजिया दानिश का नाम भेजा. सूत्रों के मुताबिक ये बीजेपी को स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.
AAP की दिल्ली विधानसभा के बाद अब MCD में भी गुंडागर्दी
एमसीडी सदन में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी विधायक अजय महावर ने ट्वीट कर लिखा-"आप की दिल्ली विधानसभा के बाद अब नगर निगम में भी गुंडागर्दी. देखिये किस तरह शपथ समारोह में व्यवधान डालने व महिला पीठासीन अधिकारी से गाली-गलोच, हाथापाई और हिंसा को निर्देशित करती AAP विधायक आतिशी."