MCD Mayor Election Highlights: एमसीडी को 'बॉस' के लिए करना होगा इंतजार, सदन में पार्षदों की धक्का-मुक्की, AAP-BJP के बीच वार-पलटवार

MCD Mayor Election Live Highlights: दिसंबर में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एमसीडी में BJP का 15 साल का शासन खत्म हुआ था. बीजेपी ने 104 वार्ड में जीत हासिल की थी.

ABP Live Last Updated: 06 Jan 2023 09:07 PM
भारत में लोकतंत्र के लिए काला दिन- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा- "माननीय उपराज्यपाल एमसीडी में नियत प्रक्रिया को अवहेलना बताने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए लगातार नए निचले स्तर पर गिर रहे हैं. आप के निर्वाचित पार्षदों पर हमले, एमसीडी की चुनावी प्रणाली का उल्लंघन, इसके बाद अवैध- अनुचित नियुक्तियां. यह भारत में लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है."

CAQM ने फिर से लागू किया ग्रैप-3

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएक्यूएम (CAQM ) ने फिर से ग्रैप-3 लागू किया है. सीएक्यूएम के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से गैर जरूरी कंस्ट्रकशन और डिमोलिशन एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लग जाएगा.

बीजेपी-कांग्रेस का गुप्त गठबंधन जानता का सामने आ गया

आप विधायक हाजी यूनिस ने ट्वीट कर लिखा- " बीजेपी-कांग्रेस का गुप्त गठबंधन अब जनता के सामने आ गया है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए LG ने कांग्रेस की पार्षद और नेता सदन नाजिया दानिश का नाम भेजा, सूत्रों के मुताबिक ये BJP को स्‍टेंड‍िंग कमेटी के चुनाव में फायदा पहुँचाने के लिए किया जा रहा."

कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश पर AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बड़ा आरोप

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश पर बड़ा आरोप लगाया है. आप विधायक ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस की मिली भगत अब खुल कर सामने आ गई है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए LG ने कांग्रेस की पार्षद और नेता सदन नाजिया दानिश का नाम भेजा. सूत्रों के मुताबिक ये बीजेपी को स्‍टेंड‍िंग कमेटी के चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

 AAP की दिल्ली विधानसभा के बाद अब MCD में भी गुंडागर्दी

एमसीडी सदन में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी विधायक अजय महावर ने ट्वीट कर लिखा-"आप की दिल्ली विधानसभा के बाद अब नगर निगम में भी गुंडागर्दी. देखिये किस तरह शपथ समारोह में व्यवधान डालने व महिला पीठासीन अधिकारी से गाली-गलोच, हाथापाई और हिंसा को निर्देशित करती AAP विधायक आतिशी."

अराजकता का दूसरा नाम AAP- बीजेपी

बीजेपी नेता डॉक्टर हर्षवर्धन ने एमसीडी सदन में हुए हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. बीजेपी नेता डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा- "अराजकता का दूसरा नाम आम आदमी पार्टी है !दिल्ली नगर निगम हाउस में #AAP नेताओं का बीजेपी के पार्षदों पर हमला बेहद ही शर्मनाक है. महिला पार्षदों के साथ बदतमीजी की गई. "लोकतंत्र खतरे में है" का राग अलापने वाले अरविंद केजरीवाल आज खुद खुलेआम गुंडागर्दी का समर्थन कर रहे हैं."

AAP के तीन स्तंभ  गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और गुंडागर्दी 

बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने ट्वीट कर लिखा- "केजरीवाल की पार्टी का चाल और चरित्र पहले जनता ने दिल्ली विधानसभा में देखा , अब उसकी चिंगारी दिल्ली नगर निगम तक पहुंच चुकी है !! आम आदमी पार्टी के तीन ही स्तंभ हैं , गुंडागर्दी, गुंडागर्दी और गुंडागर्दी !!"

बीजेपी नेता आशीष सूद का AAP पर हमला

बीजेपी नेता आशीष सूद ने ट्वीट कर लिखा- "राजपथ पर परेड रोकने की कोशिश, LG के घर में सोफे पर धरना और सीएम आवास पर चीफ सेक्रेटरी से पिटाई, ये सब आम आदमी पार्टी के आने के बाद ही हुआ है. हमें विपक्ष के लिए जनता ने ही चुना है, ये हमेशा जनता की आवाज दबाते हैं और ये चाहते हैं कि गुंडागर्दी से सरकार चले, तो जनता चलने नहीं देगी."

पार्षद पूरे नहीं तो ये मनोनीत पार्षद से वोट कराएंगे?

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इनके पार्षद पूरे नहीं तो ये मनोनीत पार्षद से वोट कराएंगे? वो भी पूरे नहीं हुए, तो कुर्सी-टेबल से वोट कराएंगे? ये कह रहे हैं आप डर गई.

MCD सदन में हंगामे की पीछे ये वजह

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हंगामा क्यों है, ये हम बताते हैं. हंगामा इसलिए है कि सब जानते हैं कि आप (AAP) के पास बहुमत है तो हमारा मेयर, डिप्टी मेयर, स्टेंडिग कमेटी होना है. हंगामा इसलिए है क्योंकि बीजेपी बेईमानी करने पर उतारू है, पीठासीन अधिकारी के नाम पर अपना पार्षद नियुक्त करके.

बीजेपी को दिल्ली ने MCD से निकाल फेंका

आतिशी ने कहा कि चुनाव लेट कर लिया, परसीमन कर लिया. गुजरात के चुनाव के समय चुनाव करवाए लेकिन फिर भी बीजेपी को दिल्ली ने MCD से निकाल फेंका. उसके बावजूद बीजेपी एमसीडी में बैकडोर एंट्री की कोशिश कर रही है. इनकी गैर कानूनी कोशिश थी मनोनीत सदस्यों से मेयर चुनाव में वोट डलवाने की.

प्रोटेम स्पीकर का काम सिर्फ मेयर का चुनाव करवाना 

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज जो MCD के हाउस में हुआ वो क्यों हुआ ये सब जानते है. हमारे पास नंबर है मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिग कमिटी के मेंबर भी हमारे बनेंगे तो AAP क्यों नहीं चाहेगी कि मेयर के लिये वोट ना हो जबकि मेजोरिटी हमारी है. जबकि बीजेपी इसे रोकने का काम करेगी क्योंकि उनके पास नंबर नहीं है. प्रोटेम स्पीकर को सिर्फ मेयर का चुनाव करवाना होता है और मेयर के चुनाव में सिर्फ चुने हुये पार्षद ही वोट डालने का काम करेंगे. बेईमानी से मनोनीत पार्षदों से वोट डलवाने का काम करवाना चाहते थे.

बीजेपी ने सदन में की बड़ी साजिश- आतिशी

आप विधायक ने आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि लोंगों ने अपना मन बना लिया था कि वो इस बार बीजेपी को नगर निगम से बाहर फेंकने का काम करेंगे और AAP को मौका देंगे. बीजेपी को अभी भी से समझ नहीं आ रहा कि वो कैसे बाहर हो गए. इसलिये हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं ताकि सत्ता में बने रहे और आज सदन में उन्होंने बड़ी साजिश की.

बीजेपी हत्यारों-बलात्कारियों-गुंडों की पार्टी- AAP

एमसीडी सदन में हुए हंगामे को लेकर आप विधायक आतिशी ने कहा कि देश जानता है कि बीजेपी हत्यारों-बलात्कारियों-गुंडों की पार्टी है. AAP पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है. गैर कानूनी रूप से मनोनीत पार्षदों को नियुक्त  करते हैं, गैर कानूनी तरीके से उन्हें पहले शपथ दिलाई जाती है. सब कुछ संविधान के खिलाफ हो रहा है.

AAP नेता ने की हमारे पार्षद से मारपीट- बीजेपी

बीजेपी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप (AAP) पर कई आरोप लगाए. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा मैं वहां मौजूद था, जब एक पार्षद ने शपथ ली, तो किसी ने कुछ नहीं बोला. जैसे ही दूसरे मनोनीत पार्षद ने शपथ ली, आम आदमी पार्टी का एक व्यक्ति  माइक तोड़ने के लिए पहुंच गया. माइक को तोड़ने लगा और हमारे पार्षद को मारने लगा. माइक तोड़ने में उसका हाथ कट गया.

अरविंद केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में हुए हंगामे के बाद एलजी को चिट्ठी लिखी. सीएम केजरीवाल ने चुनी हुई सरकार को बायपास करने का LG पर आरोप लगाया. नगर निगम मामले पर केजरीवाल ने लिखा कि चुनी हुई सरकार को 2 करोड़ लोगों के लिये काम करने दीजिए.

सदन की कार्यवाही को AAP के गुंडों ने काला दिन बना दिया- मनोज तिवारी 

सदन में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी के गुंडे रुपी पार्षदों ने कार्यवाही के दौरान पेपर को मानने से इनकार कर दिया. हम सभी सांसद भी वहां उपस्थित थे, लेकिन सदन की कार्यवाही को आम आदमी पार्टी के गुंडों ने काला दिन बना दिया.

महिला पार्षदों के साथ हुई बदतमीजी- मीनाक्षी लेखी

एमसीडी सदन में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि नगर निगम हाउस में जिस तरह से आज अराजक परिस्थितियां देखी गई, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा. बहुत ही शर्मनाक घटना घटी, यह उनलोगों ने किया जो अपने आप को सत्ता में अराजक कहकर आए हैं. अरविंद केजरीवाल खुद को अराजक कहते भी हैं. मनोनीत पार्षद का जब शपथ शुरू हुआ और पीठासीन अधिकारी ने जब हाउस चलाने की शुरूआत की तो उसमें अव्यवस्था पैदा करने का काम किया. महिला पार्षदों के साथ भी बदतमीजी की गई.

बीजेपी पार्षदों को हंगामे के दौरान चोट

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अपने तीन पार्षदों को लेकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिको लीगल केस (एमएलसी) कराने लाए है. बीजेपी के मुताबिक उनके 7 से 8 पार्षदों को दिल्ली नगर निगम में हंगामे में चोट आई है. बीजेपी का आरोप है की हार की डर की वजह से ये आम आदमी पार्टी ने किया और ये पूरी तरह गुंडागर्दी है.  

AAP पार्षद शराब पीकर एमसीडी हाउस आए थे- रेखा गुप्ता

एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सदन में हुए हंगामे को लेकर बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने कहा कि आप (AAP) को हार का डर है. पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़ना, माइक तोड़ना और कुर्सियों को फेंकना-जो संस्कृति वे विकसित कर रहे हैं वह निंदनीय है. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनमें से कुछ (आप पार्षद) शराब पीकर एमसीडी हाउस आए थे.

मनोनीत पार्षद वोट नहीं डाल सकते हैं- सुशील गुप्ता

एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सदन में हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद सुशील गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि सेक्शन 3A1 DMC Act के तहत मनोनीत पार्षद वोट नहीं डाल सकते हैं. परंपरा है कि चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाई जाती है,फिर चुनी हुई सरकार की सलाह से पार्षद मनोनीत होते हैं. बीजेपी ने सारे कानून तोड़कर नॉमिनेटेड पार्षदों को शपथ दिलाकर वोट दिलवाने की कोशिश की.

दिल्ली के LNJP अस्पताल जा रहे हैं AAP के 13 पार्षद

इस बीच नगर निगम सदन में हुए हंगामे के बाद अब आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद MLC करवाने के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंच रहे हैं.

AAP सांसद राघव चड्ढा का बीजेपी पर तंज

एमसीडी सदन में हंगामे के बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. आप सासंद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा- "दिल्ली एमसीडी में, बीजेपी ने हर गंदी चाल की कोशिश की और विफल रही. परिसीमन से और चुनाव में देरी से लेकर अपने मित्र चाचा के कार्यालय का उपयोग करके संख्या बढ़ाने के लिए. उनका अंतिम उपाय गुंडागर्दी है जिसे अब आप अपने टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं. ये साफ करेंगे दिल्ली? ये खुद कचरा है."

मनोनीत पार्षदों की वोटिंग वोटिंग की कोशिश असंवैधानिक 

दिल्ली नगर निगम सदन में मनोनीत पार्षदों के पहले हुए शपथ के बाद हंगामे के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संविधान का हवाला देते हुए सवाल उठाए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, संविधान का आर्टिकल 243R मनोनीत पार्षदों को वोट करने से रोकता है और उनकी वोटिंग की कोशिश असंवैधानिक है.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी की बैठक में सिर्फ 4 नामित सदस्य ने ही ली शपथ

दिल्ली नगर निगम सदन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच आज केवल चार नामित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, बाकी सदस्य सदन की अगली बैठक में शपथ लेंगे.

MCD Mayor Election Live: आज नहीं होगा एमसीडी मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे के बाद पार्षदों का शपथ और मेयर के लिए वोटिंग आज नहीं होगी.

MCD Mayor Election Live: जानें- पीठासीन अधिकारी ने क्या कहा?

एमसीडी मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाई गई सत्या शर्मा ने कहा है, "मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.

MCD Mayor Election Live: सिविक सेंटर की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे के बाद सिविक सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी कमिश्नर से इस मामले की शिकायत करेंगे.

MCD Mayor Election Live: AAP जबरन मेयर चुनाव रोकने की कोशिश कर रही है: जय प्रकाश

बीजेपी के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने कहा है, "ये प्रोटेम स्पीकर का अधिकार है, वो चाहे जिसे पहले शपथ के लिए बुलाए. अपर हाऊस में ये हो सकता है. इसमें AAP वालों को क्या दिक्क्त है. हाउस बिल्कुल चलेगा थोड़ी देर बाद शपथ कार्यक्रम पूरा होगा और फिर मेयर का चुनाव भी. AAP जबरन रोकने की कोशिश कर रही है."

MCD Mayor Election Live: रमेश बिधूड़ी ने बोला आप पर हमला, कहा- इनको बस हंगामा करना है

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है, "ये पहले दिन ही इस तरह की हरकत पर उतर आए तो जनता का क्या काम करेंगे. प्रोटेम स्पीकर का अधिकार है वो चाहे जिसे पहले बुलाए शपथ के लिए. लेकिन इनको इस पर भी हंगामा करना है."

MCD Mayor Election Live: आज दिल्ली नगर निगम का काला दिन: कपिल मिश्रा

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है, "आज दिल्ली नगर निगम का काला दिन है. जिस तरह मारा पीटा गया, तोड़फोड़ की गई, वह निंदनीय है. आज राजधानी का दिन शर्म से नीचा हो गया है. आज दिल्ली की जनता को सोचना पड़ेगा. आज पहले दिन ही सदन में तोड़फोड़ की गई. पता नहीं किस बात का डर है."

MCD Mayor Election Live: सदन की कार्यवाही फिर से की जा रही है शुरू

दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की जा रही है. प्रोटेम स्पीकर सभी को बैठने के लिए कह रही है शपथ के लिए, लेकिन इस दौरान भी सदन में नारेबाजी की जा रही है.

MCD Mayor Election Live: प्रवेश वर्मा ने लगाया सदन में आप नेताओं पर शराब पीकर आने का आरोप

बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है, "आज दिल्ली की जनता जिस दिन का इंतजार कर रही है कि सभी शपथ लेंगे, जब वो हमारे ऊपर आए हैं, तब हमने बचाव किया. हम शिकायत करेंगे, कौन आम आदमी पार्टी के सदस्य थे, जिन्होंने यह किया है. आम आदमी पार्टी के ऐसे लोग जो शराब पीकर भी आएं है, उनकी भी शिकायत की जाएगी."

MCD Mayor Election Live: AAP पार्षदों की हत्या करना चाहती है BJP

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा, "सदन में BJP का खूनी खेल चल रहा है. BJP MPs की मौजूदगी में AAP पार्षदों की हत्या करना चाहती है. BJP ने AAP पार्षद पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. LG ने BJP के कहने पर Congress की नाजिया को हज कमेटी का चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव भेज दिया. सरेआम गुंडागर्दी चल रही है.

MCD Mayor Election Live: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने AAP को गुंडा पार्टी कहा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. मनोज तिवारी ने कहा, "49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना , कानून को न मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं."

MCD Mayor Election Live: आप विधायक दुर्गेश पाठक ने साधा बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला बोला है. दुर्गेश पाठक ने कहा, "एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी नॉमिनेटेड पार्षद की पहले शपथ और वोटिंग नहीं हुई. बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं होने देंगे."

MCD Mayor Election Live: मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के बताया अराजक

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "ये अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है. जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है. ये जो दबंगई है, ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है."

MCD Mayor Election Live: सौरभ भारद्वाज बोले- 'बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे'

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है, "एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षद ने वोट नहीं डाली. बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहते हैं. बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे."

MCD Mayor Election Live: 'बीजेपी ने किया आप पार्षद पर हमला', संजय सिंह का आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है, "सदन में बीजेपी का खूनी खेल, चुनाव में जनता ने हरा दिया तो सदन में गुंडागर्दी कर रहीं है भाजपा. 2 बार के आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर भाजपा वालों ने किया जानलेवा हमला. इस काम में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ."

MCD Mayor Election Live: बीजेपी और आप पार्षदों की नारेबाजी जारी, सदन के अंदर मार्शल मौजूद

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव से पहले सदन के अंदर बीजेपी और आप पार्षदों की एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी जारी. फिलहाल सदन के अंदर मार्शल मौजूद हैं. आज एमसीडी मेयर का चुनाव होना है.


MCD Mayor Election Live: 'बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है'- आप पार्षद प्रवीण कुमार

एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर हंगामे के बाद आप पार्षद प्रवीण कुमार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रवीण कुमार ने कहा, "बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था, जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया. उन्होंने एक मोमेंटो फेंका."

MCD Mayor Election Live: एमसीडी सदन में हंगामे पर मनीष सिसोदिया ने बोला बीजेपी पर हमला

एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "एमसीडी में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो. चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?"

MCD Mayor Election Live: सदन में हंगामे पर मनोज तिवारी ने आप को घेरा

एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सदन में हुए हंगामे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मे अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, "ये हिंसा पर उतारू है, बीजेपी ने अगर संयम से काम नहीं लिया होता तो स्थिति और बिगड़ जाती. आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है.
ये सारी संवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कैसे कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है."

MCD Mayor Election Live: सदन में हंगामे के बाद मेयर के लिए वोटिंग की प्रक्रिया रुकी

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर सदन में हंगामा हो गया. इसके बाद फिलहाल शपथ दिलाने के साथ-साथ मेयर के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को रोक दिया गया है.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी और आप पार्षदों में हाथापाई

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को सदन में हंगामा जारी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच धक्कामुक्की के साथ-साथ हाथापाई तक भी हुई है. फिलहाल शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है.

MCD Mayor Election Live: एलजी ने 10 बीजेपी पार्षदों को किया है मनोनीत

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने 10 बीजेपी पार्षदों को मनोनीत किया है. साथ ही प्रोटेम स्पीकर भी बीजेपी की ही हैं. इस मामले को लेकर ही हंगामा हुआ है.

MCD Mayor Election Live: जानिए क्यों हुआ एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सदन में हंगामा?

एमसीडी के मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में हंगामा किया. आम आदमी पार्टी के पार्षदों का कहना है कि मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं, उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए. सदन में बीजेपी पार्षद भी नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी पार्षद दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. सदन में जबरदस्त हंगामे की वजह से शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. अभी केवल एक ही मनोनीत पार्षद को शपथ दिलाई जा सकी है.

MCD Mayor Election Live: बीजेपी और आप पार्षदों में धक्कामुक्की

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि पहले चुन कर आए पार्षदों का शपथ क्यों नहीं हुआ? इसी दौरान सदन में हंगामा हुआ. साथ ही साथ बीजेपी और आप पार्षदों में धक्का-मुक्की हुई.


MCD Mayor Election Live: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव से पहले सदन में हंगामा

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव से पहले हंगामा हो गया है. सत्या शर्मा के शपथ लेने पर हंगामा हुआ. आप का कहना है कि बीजेपी के मनोनीत पार्षदों का पहले शपथ क्यों हुआ? इसके लेकर ही हंगामा हुआ है. 

MCD Mayor Election Live: क्या एमसीडी मेयर चुनाव में होगा उलटफेर?

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है. ऐसे में पार्षदों के पाला बदलने में कोई कानूनी अड़चन नहीं होती है. इसके अलावा इस चुनाव में व्हिप लागू नहीं होता है. इस वजह से मेयर पद के चुनाव में जोड़-तोड़ की आशंका भी बनी रहती है. ऐसे में दिल्ली मेयर चुनाव में उलटफेर की संभावनाओं के दरवाजे खुले हुए हैं.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर चुनाव में AAP ने किया जीत का दावा

आम आदमी पार्टी ने मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी छह स्टैंडिंग कमेटी जीतने का दावा किया. साथ ही आप नेता आतिशी ने एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस के वोटिंग से वॉकआउट करने पर बड़ा हमला बोला है. आतिशी ने कहा कि बंद कमरे में मीटिंग कर कांग्रेस ने बीजेपी को परोक्ष रूप से समर्थन देने के लिए वोटिंग के दौरान वॉकआउट का फैसला किया है. आतिशी ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी की मदद करना चाहती है, लिहाजा कांग्रेस ने वॉकआउट का ऐलान किया है. हालांकि, आतिशी ने दावा किया है कि आप मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी छह स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव जीतने वाली है. एमसीडी चुनाव से पूर्व जनता से किए वायदों को लेकर अतिथि ने कहा कि दिल्ली की समस्याओं का जल्द समाधान होने वाला है, क्योंकि एमसीडी में आप की सरकार आने वाली है.

MCD Mayor Election Live: सबसे पहले एमसीडी के नए पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ

थोड़ी देर में दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनाव  शुरू होगा. सबसे पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा पार्षदों को शपथ दिलाएंगी. शपथ के बाद मेयर के लिए वोटिंग शुरू होगी.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर चुनाव के बीच AAP का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

एमसीडी मेयर चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस में डील हुई है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी में डील हुई, कांग्रेस आज के चुनाव से बाहर रहेगी. बदले में बीजेपी ने कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को हज समिति का सदस्य बनाया." आपको बता दें कि कांग्रेस ने आज होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. ओखला के जाकिर नगर वार्ड से नाजिया दानिश कांग्रेस की पार्षद हैं. कांग्रेस ने कल ही नाजिया दानिश को अपना नेता सदन बनाया है.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर का चुनाव कुछ देर में होगा शुरू

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव अब से कुछ ही देर में 11:00 बजे से शुरू होगा. वोटिंग के लिए तीन रंग के बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. सफेद रंग के बैलट पेपर को मेयर के लिए, हरे रंग के बैलट पेपर को डिप्टी मेयर के लिए और गुलाबी रंग के बैलेट पेपर को स्थाई समिति के सदस्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. निर्वाचन अधिकारियों, विधायकों, सांसदों और निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में पहली बार निर्वाचित 250 पार्षद एक साथ वोट करेंगे.



MCD Mayor Election Live: स्टैंडिंग कमेटी में आप के 3 सदस्य चुने जाने तय

दिल्ली नगर निगम में सदन से 6 स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुने जाने हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 4 तो बीजेपी ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. इसका मतलब ये कि एक सीट के लिए दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर होगी, जबकि 5 सीटों में तीन आम आदमी पार्टी को जबकि दो बीजेपी को मिलनी तय है. स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव में नामित विधायकों और सांसदों को वोटिंग का अधिकार नहीं होता है. यानि यहां कुल वोट 250 ही होंगे.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर चुनाव में बीजेपी के पास कुृल 113 वोट

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ 113 वोट हैं. इसमें 105 पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, एक मनोनीत विधायक शामिल हैं.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर चुनाव में किसका पलड़ा भारी?

दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में बहुमत के लिए 274 में से बहुमत के लिए 138 वोट चाहिए. आप के पास 134 पार्षद हैं. वहीं कुल 13 विधायक मनोनीत किए गए हैं. राज्यसभा के 3 सांसद हैं. इसका मतलब है कि आप के पास कुल 150 सदस्य हैं.

MCD Mayor Election Live: जानें- कौन-कौन करेगा एमसीडी मेयर चुनाव में वोट?

एमसीडी मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा दिल्ली विधानसभा के 14 विधायक भी वोट डालने के लिए मनोनीत किए जाते हैं. इसके लिए विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी से 13 और बीजेपी के एक विधायक को मनोनीत किया है. वहीं दिल्ली से बीजेपी के सभी 7 लोकसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के सभी 3 राज्यसभा सांसद भी वोट डालेंगे. इस तरह एमसीडी मेयर के चुनाव में कुल 274 मेंबर वोट डालेंगे.

MCD Mayor Election Live: एमसीडी मेयर चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल और एलजी में फिर तकरार

दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना की तरफ से एमसीडी चुनाव के लिए मनोनीत 10 पार्षदों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने असंवैधानिक बताया है. इसके अलावा उन्होंने चिट्ठी लिखते हुए इस मामले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

MCD Mayor Election Live: मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के चुनाव के लिए अलग-अलग मत पेटी

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए एमसीडी ने तीन अलग-अलग मत पेटी तैयार की है. मेयर के चुनाव के लिए सफेद रंग की मत पेटी, डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए हरे रंग की मत पेटी और स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुलाबी रंग की मत पेटी निर्धारित की गई हैं. पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चले, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

MCD Mayor Election Live: मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस ने वोटिंग में शामिल न होने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने मेयर के चुनाव से वॉकआउट करने का फैसला लिया है. 

MCD Mayor Election Live: बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को चुना गया प्रीसाइडिंग अफसर

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पहली हाउस मीटिंग के लिए प्रीसाइडिंग अफसर चुना है. इस मीटिंग में ही नए पार्षदों को शपथ दिलवाई जाएगी.

MCD Mayor Election Live: स्टैंडिंग कमेटी के लिए ये उम्मीदवार मैदान में

स्टैंडिंग कमेटी के लिए बीजेपी के कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के आमिल मलिक, रामिंदर कौर, मोहिनी जीनेवाल और सारिका चौधरी से है.

MCD Mayor Election Live: मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और रेखा गुप्ता में मुकाबला

दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला है. वहीं डिप्टी मेयर के लिए आप की तरफ से आले मोहम्मद इकबाल और बीजेपी की ओर से कमल बागड़ी मैदान में हैं.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Mayor Election Live Highlights: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्थाई समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को सिविक सेंटर में होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सबसे पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीते सभी पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद मत पत्र के जरिए दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसदों और विधायकों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.


इस दौरान किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी. आपको बता दें कि एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्ड में जीत मिली थी. दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में 250 पार्षद वोट करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक, जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, ये सभी वोट करेंगे. कुल मिलाकर मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में 274 लोग ही वोट करेंगे.


कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर मिली थी जीत
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव से पहले मई में तीनों नगर निगमों को एक कर दिया गया था और नए परिसीमन होने के बाद वार्डों की भी संख्या कम हुई थी. 272 से वार्डों की संख्या 250 हो गई थी. परिसीमन के बाद हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की था, जिससे नगर निगम में बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म हो गया था. इस चुनाव में बीजेपी ने 104 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने नौ वार्डों में जीत हासिल की थी और 3 सीटों पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.