MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक 26 अप्रैल को एमसीडी में सदन की बैठक होगी. इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. अधिसूचना जारी होने के बाद अब प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त होगी. इसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल वोटिंग होगी.


इससे पहले मेयर का चुनाव फरवरी में हुआ था, जिसमें आम आम पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था. वहीं डिप्टी मेयर के पद भी आप के ही उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को जीत मिली थी. हालांकि, एमसीडी में आप को स्पष्ट जनादेश मिलने की वजह से दिल्ली बीजेपी की ओर से मेयर चुनाव में उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है. पार्टी के एक शीर्ष नेता ने मंगलवार को यह बात कही. बीजेपी पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हमने महापौर चुनाव में किसी प्रत्याशी को खड़ा करने के बारे में विचार नहीं किया है. हमारे पास जीतने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं.’’


शैली ओबेरॉय फिर से बन सकती हैं आप की उम्मीदवार


वहीं आप से निवर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय को दोबारा इस पद का उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद है. इससे पहले एक अधिकारी ने तीन अप्रैल को बताया था कि नए महापौर का चुनाव होने तक निवर्तमान महापौर शैली ओबरॉय इस शीर्ष पद पर बनी रहेंगी. इससे पहले बताया गया था कि दिल्ली में महापौर का नया चुनाव अप्रैल के अंत तक हो सकता है.


दिल्ली में हर साल होता है मेयर का चुनाव


गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलता है. दिल्ली में मेयर पद के लिए पांच साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि दूसरा साल मुक्त श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से मुक्त श्रेणी के लिए हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Scam Case: 'दूसरे लोग करते थे पत्नी की देखभाल, घूमते रहते थे मनीष सिसोदिया', ED ने कोर्ट में दी बड़ी दलील