Delhi LG Writes Letter to CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) की तरफ से मनोनीत पार्षदों के सिविक सेंटर में 6 जनवरी को शपथ लेने के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. इस विवाद के सुलझने का इंतजार दिल्ली की जनता अभी भी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी भी लिखी थी, जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है.
दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना की तरफ से सीएम केजरीवाल को लिखे चिट्ठी में संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सदन की बैठक शुरू करने को लेकर उन्हें मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. उपराज्यपाल की ओर से सीएम केजरीवाल को लिखे गए पत्र के बाद अब देखना होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर कब तक मुलाकात करते हैं. यह विषय इसलिए गंभीर है, क्योंकि जनवरी के पहले सप्ताह में 6 तारीख को सदन की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होना तय था.
एमसीडी की बैठक की अभी नहीं आई है नई तारीख
इस बीच 6 जनवरी को सिविक सेंटर में मचे बवाल के बाद अब तक न तो सदन की बैठक की तिथि सामने आई है और न ही आधिकारिक रूप से दिल्ली नगर निगम का यह कार्यकाल शुरू हुआ है. इन मामलों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात कर सकते हैं.
बीजेपी और आप का एक-दूसरे पर हमला तेज
भारतीय जनता पार्टी ने ,सोमवार को सीएम आवास के बाहर इस मामले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी भारतीय जनता पार्टी पर संविधान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है. अब देखना होगा कि तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच कब तक दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न होता है.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election Row: 6 जनवरी को एमसीडी सदन में हुए हंगामे को लेकर BJP का प्रदर्शन, CM आवास का किया घेराव