MCD Mayor Election: मेयर चुनाव में AAP की जीत पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'जनता की जीत, गुंडागर्दी की हार'
CM Kejriwal On MCD Mayor Election Result: एमसीडी मेयर चुनाव में आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय को जीत मिली है. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
MCD Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 स्थाई सदस्यों का चुनाव आखिरकार चौथी बार में बुधवार को हुआ. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उम्मीदवार शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) को दिल्ली (Delhi) के मेयर के रूप में चुन लिया गया है. आप की शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिल. वही बीजेपी (BJP) की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को 116 वोट मिले. इसी के साथ एमसीडी मेयर चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने 34 वोट से जीत दर्ज की.
एमसीडी मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा, "गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई."
तीन बार स्थगित हो गया था एमसीडी मेयर चुनाव
आपको बता दें कि दिल्ली को चौथे प्रयास में मेयर मिला, क्योंकि मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार दिए जाने को लेकर हो रहे हंगामे के बीच पूर्व में चुनाव ठप हो गया था. पिछले हफ्ते दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर का चुनाव कराने के लिए दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.
शैली ओबेरॉय ने दायर की थी याचिका
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था. आप को राहत देने वाले आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा थ कि उपराज्यपाल की ओर से एमसीडी में नामित किए गए सदस्य महापौर चुनाव में मतदान नहीं कर सकते.