MCD Mayor Election News: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी)  के मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) के नाम का जल्द ही औपचारिक एलान होगा. वहीं उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों की मानें तो इस नाम के लिए बीजेपी (BJP) पार्षद शिखा राय (Shikha Rai) के नाम पर मुहर लग गई है. इनके नाम का बहुत जल्द ही एलान भी हो जाएगा. शिखा राय ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) से दूसरी बार चुनाव जीती हैं और वह दक्षिणी नगर निगम की स्थायी समित की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उपराज्यपाल द्वारा पीठासीन अधिकारी नामित किया जाता है और इसके लिए शिखा राय के नाम पर मुहर लग गई है.


एमसीडी ने उपराज्यपाल कार्यालाय को सभी जीते हुए 250 पार्षदों के नाम की लिस्ट पीठासीन अधिकारी नामित करने के लिए भेजी. पीठासीन अधिकारी के लिए ऐसा नाम तय किया जाता है जो चुनाव में अपनी उम्मीदवारी न जता रहा हो और एमसीडी की कार्यप्रणाली के हिसाब से अनुभवी भी हो. एमसीडी चुनाव के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में आप ने 134  वार्डों पर जीत दर्ज की थी, इसके साथ ही बीजेपी को इस चुनाव में महज 104 वार्ड पर जीत मिली. इसके साथ ही एक


बता दें कि सिविक सेंटर में एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को होना है. इससे पहले एमसीडी चुनाव में जीते सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके तुरंत बाद मतपत्र के जरिए चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी जो सुबह 11 बजे से होगी. एमसीडी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, सिविक सेंटर के ए ब्लॉक में चौथी मंजिल पर स्थित सदन परिसर में पार्षदों के साथ ही सांसद, विधायक व अधिकारियों सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सदन परिसर में पार्षद समर्थकों का प्रवेश नहीं होगा.


Delhi News: पुरानी दिल्ली वाले अब्दुल सत्तार का निधन, दिल्ली और किताबों से था बेहद लगाव