MCD Mayor Election: ढाई घंटे तक फुल ड्रामा, पार्षदों ने की नारेबाजी और मारपीट, अब आज नहीं होगा मेयर का चुनाव
MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव में मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने पर आप के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद बीजेपी के पार्षदों ने भी नारेबाजी की और फिर सदन शुरू नहीं हो सका.
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) मेयर चुनाव को लेकर शुक्रवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. ऐसे में पार्षदों का शपथ शुक्रवार को नहीं होगा. साथ ही मेयर के लिए वोटिंग भी शुक्रवार को नहीं होगी. बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पार्षदों के हंगामे के बीच शुक्रवार को केवल चार नामित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, बाकी सदस्य सदन की अगली बैठक में शपथ लेंगे.
अब एमसीडी की अगली बैठक कब होगी इसका फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के हाथ में है. शनिवार और रविवार को एमसीडी की छुट्टी होती है, सोमवार को फिर से सदन की बैठक करने का निर्णय हो सकता है. ऐसे में मेयर चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक भी टाली जा सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को होना था. इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होनी थी. लेकिन, इससे पहले बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हंगामा और हाथापाई शुरू हो गई, जिसके चलते सदन स्थगित कर दी गई और सदन खाली करवा दिया गया.
मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने पर शुरू हुआ हंगामा
इस दौरान पार्षद लगातार नारेबाजी कर रहे थे. यही नहीं पार्षदों में मारपीट भी हुई और कई पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन से नीचे गिर गए. हंगामे की वजह से शुक्रवार को मतदान नहीं हो पाया. एमसीडी मेयर चुनाव के लिए अब नयी तारीख तय होगी. इससे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया. आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कहा कि मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं, उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए और इसके बाद बीजेपी और आप पार्षदों में विवाद बढ़ता चला गया.
ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: एक घर, दो मर्डर! सामने आया अंजलि की मां का दर्द