AAP MCD Deputy Mayor Candidate: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Muhammad Iqbal) डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी होंगे. आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में यह फैसला लिया गया. मेयर और डिप्टी मेयर 3 महीने के लिए होंगे.
कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल?
- आले मोहम्मद इकबाल दिल्ली के वार्ड 76 चांदनी महल से पार्षद हैं.
- आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं.
- 2012 से आले मोहम्मद इकबाल लगातार पार्षद चुने जा रहे हैं.
- आले मोहम्मद इकबाल ने 2022 में एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की
- 17 हजार 134 वोटों से अंतर से आले मोहम्मद इकबाल एमसीडी चुनाव जीते
- आले मोहम्मद इकबाल के पिता शोएब इकबाल दिल्ली के सबसे अनुभवी विधायक हैं.
- शोएब इकबाल 6 बार के विधायक हैं, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
6 जनवरी 2023 को होगा मेयर चुनाव के लिए मतदान
दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है. एमसीडी की बैठक में 250 पार्षद हिस्सा लेंगे. महापौर का पद ‘रोटेशन’ के आधार पर एक-एक साल के लिए होगा, जिसमें पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित है और दूसरा अनारक्षित वर्ग के लिए, तीसरा आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो भी अनारक्षित श्रेणी में हैं. आपको बता दें कि 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें और बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: जानें कौन हैं शैली ओबरॉय, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने बनाया MCD के मेयर पद के लिए उम्मीदवार