AAP MCD Mayor Candidate Shelly Oberoi: दिल्ली नगर निगम के लिए आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से एमसीडी के लिए शैली ओबेरॉय मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी. यह फैसला आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में लिया गया. मेयर और डिप्टी मेयर 3 महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य 1 साल के लिए होंगे. पीएसी की बैठक में 6 नामों की चर्चा हुई. इनमें 4 स्टेंडिंग कमेटी के लिए हैं.


कौन हैं शैली ओबेरॉय?
शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं. शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं. वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था.


आप ने जीती हैं 134 सीटें 
आपको बता दें कि  7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें और बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं. दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत है. दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है.


सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा मेयर का चुनाव
इससे पहले हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है. इसके बाद दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि एमसीडी के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के 11 बजे होगी. दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा. एमसीडी में मेयर का कार्यकाल 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक के लिए होता है. इसलिए पहले महापौर का कार्यकाल सिर्फ 31 मार्च तक के लिए होगा.


एमसीडी की बैठक में 250 पार्षद लेंगे हिस्सा 
एमसीडी की बैठक में 250 पार्षद हिस्सा लेंगे. महापौर का पद ‘रोटेशन’ के आधार पर एक-एक साल के लिए होगा, जिसमें पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित है और दूसरा अनारक्षित वर्ग के लिए, तीसरा आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो भी अनारक्षित श्रेणी में हैं.