Delhi Mayor Election: ढाई महीने के बाद ही सही, लेकिन अब दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) मेयर के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार यानी 22 फरवरी को दिल्ली को नया मेयर मिल जाएगा. अब तक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच चल रही खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई एमसीडी सदन की बैठक स्थगित हो चुकी है. इसके बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी. उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे.


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने राहत की सांस ली. अब आप प्रत्याशी के मेयर बनने का रास्ता भी लगभग साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "सुप्रीम कोर्ट का आदेश जनतंत्र की जीत है. सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया. ढाई महीने बाद अब दिल्ली को मेयर मिलेगा. ये साबित हो गया कि एलजी और बीजेपी मिलकर आए दिन दिल्ली में कैसे गैरकानूनी और असंवैधानिक आदेश पारित कर रहे हैं."


एमसीडी में किसका पलड़ा भारी?


गौरतलब है कि एमसीडी का चुनाव चार दिसंबर को हुआ था. इसके बाद सात दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी. एमसीडी के 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी को 134 वार्डों में जीत मिली है. वहीं बीजेपी ने 104 वार्ड जीते हैं, जबकि कांग्रेस ने केवल नौ सीटें जाती हैं. साथ अन्य के खातें में 3 सीटें गई थीं.


कुल संख्या- 274
बहुमत का आंकड़ा- 138


आप का पूरा आंकड़ा
आप- 134
मनोनीत (विधायक)- 13
मनोनीत (सांसद)-3


कुल नंबर- 150 (बहुमत से 12 ज्यादा)


बीजेपी का आंकड़ा
बीजेपी-105
मनोनीत (विधायक)-1
मनोनीत (सांसद)-7


कुल नंबर- 113 (बहुमत से 25 कम)


तय नहीं
कांग्रेस-9
निर्दलीय-2


कांग्रेस ने एमसीडी मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला पहले ही लिया हुआ है.


सौरभ भारद्वाज ने भी बोला हमला


इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 24 घंटे के अंदर चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर, जल्दी ही चुनाव सम्पन्न कराया जाए. इसके बाद आप की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी को आड़े-हाथों लेते हुए ट्वीट किया, "बीजेपी को दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने गुंडागर्दी करके चुनाव रोके, झूठ बोला, एमसीडी के काम रोके, सभी दिल्ली वालों को तंग किया."


एल्डरमैन को लेकर चल रहा था विवाद


आपको बता दें कि ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. दिल्ली एमसीडी चुनाव हुए, लेकिन इस दौरान एक महीने के अंदर तीन बार सदन की मीटिंग बुला कर मेयर चुनाव कराने की कोशिश की गई, हालांकि एल्डरमैन के वोटिंग अधिकार को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी खिलाफत कर रही थी. इसके बाद आप सुप्रीम कोर्ट पहुंची. अब दिल्ली में मेयर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है और बुधवार को दिल्ली को मेयर मिल जाने की पूरी उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:  Delhi News: सीबीआई का समन मिलने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- 'पूरी ताकत मेरे खिलाफ लगा दी'