MCD Mayor Election: 24 जनवरी को LG की बैठक में निकलेगा एमसीडी मेयर चुनाव का हल? फैसले पर रहेंगी सबकी नजरें
दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी, जिसमें मनोनीत पार्षदों के शपथ के दौरान हंगामा हो गया था और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
Delhi LG Calls Meeting of MCD on 24 January: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने 24 जनवरी को एमसीडी की बैठक बुलाई है, जिसमें मेयर, उपमेयर और स्थाई समिति के चुनाव को लेकर चर्चा होगी. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि 6 जनवरी को हुए सिविक सेंटर में हंगामे के बाद मेयर, उपमेयर और स्थाई समिति के सदस्य का चुनाव स्थगित हो गया था. इसके बाद हर दिन दिल्ली की जनता के तरफ से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उपराज्यपाल के निर्णय के बाद आने वाले दिनों में सदन की बैठक शुरू हो सकेगी. साथ ही पदाधिकारियों के शपथ के बाद दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए काम किया जा सकेगा.
दिल्ली नगर निगम में सदन की पहली बैठक को लेकर 6 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसके बाद सिविक सेंटर में मनोनीत पार्षदों के शपथ के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने आपत्ति जताई थी. इस दौरान सदन में मारपीट और हंगामे ने मामले को तूल दे दिया था और घंटों विवाद के बाद सभापति की ओर से बैठक को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद यह मामला उपराज्यपाल आवास से लेकर दिल्ली के सड़कों तक काफी चर्चा में रहा.
बीजेपी और आम आदमी पार्टी में बयानबाजी जारी
बीजेपी और आम आदमी पार्टी में भी इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप के साथ जमकर बयानबाजी हुई और एक-दूसरे पर दोषारोपण किया गया. अब यह माना जा रहा है कि 24 जनवरी को उपराज्यपाल की तरफ से बुलाए गए बैठक में मेयर और उपमेयर चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है. उपराज्यपाल की ओर से 24 जनवरी को एमसीडी की बैठक बुलाई गई है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा कि दो प्रमुख दल आम आदमी पार्टी और बीजेपी की ओर से इसमें लिए जा रहे हैं निर्णय को बिना किसी विरोध के स्वीकार लिया जाए.
24 जनवरी को मेयर चुनाव को लेकर फैसले के कितने आसार?
इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही आप और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई. साथ ही उपराज्यपाल के कई दिशा-निर्देशों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं की ओर से एलजी आवास के बाहर विरोध किया गया. अपने आप में यह प्रदर्शन बताता है कि 24 जनवरी को होने वाली बैठक में मेयर चुनाव पर निर्णय लेना उपराज्यपाल के लिए कितनी बड़ी चुनौती होगी. अब देखना होगा कि सदन की कार्यवाही की शुरुआत होने का हफ्तों से इंतजार कर रही दिल्ली की जनता को मेयर कब तक मिलता है?
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में कब से मिलेगी सर्दी से राहत, जानें- किस तारीख से तापमान में होगा इजाफा?