MCD Mayor Election Date: 16 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर का चुनाव नहीं हो सकेगा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एमसीडी मेयर चुनाव मामले पर 17 फरवरी को सुनवाई है. अब 17 फरवरी के सुनवाई के बाद ही एमसीडी मेयर का चुनाव की नई तारीख तय हो सकेगी. बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रोटेम सभापति बदलने और मनोनीत पार्षदों को मतदान से अलग रखने की मांग की है.


इस बीच दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय ने भी सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि हम 16 फरवरी को होने वाले मेयर चुनाव को 17 फरवरी के बाद की तारीख तक के लिए टाल रहे हैं.


गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एमसीडी के मेयर, उपमेयर और छह स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव को कराने के लिए सदन की बैठक 16 फरवरी को बुलाने को मंजूरी दी थी. दिल्ली सरकार ने सदन का 16 फरवरी को सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे एलजी विनय सक्सेना ने स्वीकार कर लिया. पिछले एक महीने में एमसीडी सदन की अब तक तीन बैठकें मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) को मताधिकार देने के फैसले को लेकर हंगामे के बीच महापौर, उपमहापौर और नगर निकाय की स्थाई समिति के चयन के बिना स्थगित हो चुकी हैं.


पार्षदों के हंगामे की वजह से तीन बार नहीं हो सका मेयर चुनाव


दिसंबर में एमसीडी चुनाव के बाद सदन की बैठक पहले छह जनवरी को बुलाई गई थी, लेकिन बीजेपी और आप पार्षदों के बीच तीखी बहस के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद सदन की दूसरी बैठक 24 जनवरी को हुई थी. उस समय सदन को शपथ ग्रहण समारोह के बाद संक्षिप्त रूप से स्थगित कर दिया गया था और फिर प्रोटेम पीठासीन अधिकारी ने बैठक को कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच स्थगित कर दिया था. इसके बाद सदन को पिछले सोमवार को तीसरी बार स्थगित कर दिया गया था.


आप ने जीती थीं 134 सीटें


आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम का चुनाव पिछले साल चार दिसंबर को हुआ था और सात दिसंबर को नतीजे आए थे. आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 वार्ड पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 104 सीट मिली थीं.


ये भी पढ़ें- DDA Anti Encroachment Drive: विरोध के बीच डीडीए की अतिक्रमण हटाओ जिद की आखिर क्या है वजह?