Delhi: दिल्ली सरकार से मिला ग्रीन सिग्नल, जल्द खोली जाएंगी MCD की बंद पड़ी 4000 दुकानें, मेयर ने लिया बड़ा फैसला
MCD News: दिल्ली सरकार से नई नीति बनाकर बंद पड़ी दुकानों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद एमसीडी मेयर ने इस पर अमल का फैसला लिया.
Delhi News: अपने दूसरे कार्यकाल में भी दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय एक के बाद एक अहम फैसला लेती हुई नजर आ रही हैं. अपने ताजा फैसले में उन्होंने एमसीडी एरिया में वर्षों से बंद पड़ी 4000 दुकानों को खोलने का आदेश एमसीडी अधिकारियों को दिया है. बताया जा रहा है कि इस फैसले को ध्यान में रखतो हुए एमसीडी अधिकारियों ने सील्ड दुकानों को डी-सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार की ओर से नई नीति बनाकर फिर से बंद पड़ी दुकानों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद एमसीडी मेयर ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि साल 2012 के बाद दिल्ली के ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, राजेंद्र नगर, सदर बाजार, रोहिणी सहित कई इलाकों में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक संपत्ति और दुकानों को सील कर दिया गया था. उसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा. अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान व्यापारियों ने अपनी संपत्तियों पर अवैध तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. लंबे समय तक अदालत में मामला चलने की वजह से इन संपत्तियों से जुड़ा जुर्माना राशि भी लगभग 8 से 10 गुना बढ़ गया. ऐसे में व्यापारियों के सामने अपने रोजगार एवं परिवार का खर्च निर्वहन करने की बड़ी चुनौती उभरकर सामने आ खड़ी हुई.
मेयर से मुलाकात करेंगे दिल्ली के ट्रेडर्स
इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यापारी संगठनों के साथ एक बैठक की. बैठक में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा एक नई नीति बनाकर हजारों बंद पड़े दुकानों को फिर से खोलने का काम करेगी. सीएम से मिलने के बाद व्यापारी संगठनों से जुड़े कारोबारियों दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय से मुलाकात कर उनसे इस दिशा में तत्काल जरूरी कदम उठाने की मांग करेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली की मेयर बहुत जल्द इस नीति पर अमल करने का आदेश जारी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार, ED की चार्जशीट पर सुनवाई टली, अब कोर्ट ने दी ये तारीख