(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Mayor Shelly Oberoi: मेयर चुनाव में AAP की जीत पर मनीष सिसोदिया बोले, 'दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर आभार'
Shelly Oberoi MCD New Mayor: दिल्ली मेयर चुनाव में आप प्रत्याशी शैली ओबेराॅय अपनी जीत के साथ ही पार्टी की पहली महिला मेयर बन गई हैं.
Delhi MCD New Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बुधवार को मेयर का चुनाव संपन्न हो गया. दिल्ली मेयर चुनाव में आप प्रत्याशी शैली ओबेराॅय (NCD New Mayor Shelly Oberoi) चुनाव जीत गई हैं. इसी के साथ ओबेराॅय आप (AAP) की पहली महिला मेयर व एमसीडी की नई मेयर बन गई हैं. मेयर पद पर चुनाव में शैली ओबेराॅय की जीत की घोषणा होते ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Tweets) ने ट्विटकर लिखा है कि, 'गुंडे हार गए, जनता जीत गई'. इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को मेयर बनने पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर आभार और बहुत-बहुत बधाई. आप (AAP) की पहली मेयर शैली ओबेराॅय (Shelly Oberoi) को भी बहुत बहुत बधाई.
Aam Aadmi Party's Shelly Oberoi elected as the new mayor of Delhi pic.twitter.com/GJzsPiIp6E
— ANI (@ANI) February 22, 2023">
बता दें कि दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को कुल 150 मत मिले. जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं.
आज दिल्ली को मेयर मिल जाएगा
इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मेयर चुनाव में वोट डालने के बाद कहा था कि आज दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा. हम इसकी प्रार्थना करते हैं. जब मैं अंदर गया हूं तब अच्छा माहौल था. हम चाहते हैं कि पार्षद बीजेपी का मेयर बनाएं.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश
बुधवार को एमसीडी के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले कहा था कि मैं सभी से सदन में व्यवस्था बनाए रखने की अपील करती हूं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले सप्ताह मेयर पद का चुनाव कराने के लिए निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दे दी थी. शीर्ष अदालत ने 17 फरवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए दिल्ली नगर निगम को 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था.