Delhi News: अगले कुछ दिनों में फिर से दिल्ली के मेयर का चुनाव होना है. बावजूद इसके एमसीडी में आम आदमी पार्टी की मेयर डॉ शैली ओबरॉय अभी भी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं, और निगम में सभी को अपना काम सही तरीके से करने की हिदायत भी दे रही हैं. साथ ही जो निगमकर्मी बिल्कुल भी अपना काम नहीं कर रहे हैं, वैसे कर्मियों की लिस्ट तैयार करवा रही हैं, जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.


कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी


मेयर ने कहा कि कई वार्डों से लगातार कुछ कर्मियों की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे लापरवाह कर्मियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. उनके नाम नोट किए जा रहे हैं. मेयर ने नजफगढ़ जोन के निगम पार्षदों और अधिकारियों के साथ सिविक सेंटर में एक समीक्षा बैठक कर यह निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों के काम नहीं करने वाले कर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लापरवाह कर्मियों के ऊपर कार्रवाई तय है. 


खिलाफ भारी जुर्माना लगाने के निर्देश


बैठक के दौरान मेयर ने नजफगढ़ जोन की नागरिक समस्याओं और विकास कार्यों का भी जायजा लिया. पार्षदों ने मेयर को स्थानीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण, पार्कों के रखरखाव और स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान उपमेयर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के दौरान स्थानीय पार्षदों ने जोन के सागरपुर व डाबड़ी क्षेत्रों में व्यावसायिक वाहनों द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण व अवैध डेयरियां चलाने के संबंध में चिंता व्यक्त की. जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को बार-बार ऐसा करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना सहित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए.


'पार्षद-अधिकारी, दोनों ही जवाबदेह'


वहीं मेयर ने कहा कि पार्षद और अधिकारी दोनों नागरिकों के प्रति जवाबदेह हैं इसलिए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निगम के अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों द्वारा किए गए वार्ड निरीक्षण को सुनियोजित होता जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. पार्षदों ने सागरपुर वार्ड व ककरोला वार्ड में स्कूल स्टाफ की कमी व स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति की जानकारी दी. इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए मेयर ने शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के कमरों और शौचालयों की मरम्मत और रखरखाव प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें:- 17 अप्रैल को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, सीएम को CBI से मिले समन के बाद लिया गया फैसला