Delhi News: दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने राजधानी के सिविक सेंटर में लोगों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर अफसरों के साथ अहम बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने एमसीडी (MCD) के अधिकारियों को मानसून (Monsoon) दस्तक से पहले तैयारी सभी तरह की तैयारियां दुरुस्त करने को कहा है. इस दौरान दिल्ली मेयर के साथ अलग-अलग विभागों के दर्जनभर अफसर मौजूद रहे. आज हुई बैठक में दिल्ली मेयर ने बारिश के पहले सभी बचे हुए काम को पूरा कर लेने के लिए 28 जून तक की डेडलाइन तय कर दी है. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि हमें तय समय सीमा में अपनी योजनाओं को पूरा कर लेना होगा जिससे लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो.


मानसूनी बारिश की वजह से दिल्ली में संभावित जल भराव और साफ सफाई को लेकर निगम अधिकारियों की हुई बैठक के दौरान मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली में अब तक 80 प्रतिशत नालों की डिसिल्टिंग का काम पूरा हो चुका है. बचे हुए काम को भी 28 जून तक पूरा कर लिया जाए जिससे मानसून आने के बाद कहीं भी जलजमाव और पानी निकासी की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े. बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त करने के लिए अफसरों को हिदायत देते हुए दिल्ली मेयर ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में अपने कार्य को पूरा करने के लिए हम तत्पर रहें, जिससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. खास तौर पर इस मानसून सीजन में नालों की सफाई, सीवर समस्या और बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर ध्यान देना आवश्यक है.


आवारा पशुओं के मुद्दे पर भी हुई बैठक 


दिल्ली मेयर की अध्यक्षता में आज सिविक सेंटर पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ आवारा पशुओं के मुद्दे पर भी अहम बैठक हुई, जिसमें पशुओं के उचित स्थान पर स्थायी रखरखाव संबंधित विषयों पर चर्चा की हुई. विभागीय अधिकारियों से भी शहरी इलाकों के आवारा पशुओं के मामले पर जानकारी लिया गया और आवारा पशुओं के सड़कों पर रोकथाम के लिए दिशा निर्देश दिया गया.  इस मौके पर दिल्ली मेयर ने कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल के नीतियों को एमसीडी में भी लागू कर रहे हैं जिसमें प्रत्येक वर्ग का हित शामिल है.


यह भी पढेंः  CM केजरीवाल ने 28 जून को बुलाई NCCSA की दूसरी बैठक, अधिकारियों के तबादले पर होगी चर्चा