Delhi News: यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न होने के बाद अब दिल्ली के नगर निकायों ने सभी झंडों को सलीके से हटाने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने एक दिन पहले जारी अपने निर्देश में कहा है कि भगवान राम की छवि वाले झंडे तय मानकों के मुताबिक ही दिल्ली के व्यापारिक संगठन हटाएं. बता दें कि पूरी दिल्ली में ये झंडे अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए थे. 


नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज के निपटान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. वहीं, एमसीडी ने अभी तक इस पर कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं. एनडीएमसी ने झंडों के व्यवस्थित तरीके से निपटान के लिए आम लोगों और दिल्ली ट्रेडर्स संगठनों के लोगों के लिए एक केंद्रीकृत नंबर और मोबाइल एप्लिकेशन भी जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे नागरिक निकाय द्वारा शासित क्षेत्र में 14 स्थानों पर स्थित एनडीएमसी के स्वच्छता कार्यालयों में झंडे जमा करें.




राजधानी में लगाए गए थे 10 लाख झंडे


एनडीएमसी के एक अधिकारी ने  24 जनवरी को कहा कि एमसीडी और एनडीएमसी ने भगवान राम और हनुमान की तस्वीरों वाले झंडों और बैनरों को सावधानीपूर्वक हटाने की अपील सभी से की है. दरअसल, दिल्ली में लगभग 800 व्यापारिक संगठनों की की संस्था चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री  के मुताबिक रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राजधानी के 700 बाजारों में 10 लाख झंडे लगाए गए थे. 


इस बात का रखें ध्यान


इन झंडों को लेकर नगर निकायों के अफसरों ने कहा कि भगवान राम की तस्वीरों वाले झंडों, पोस्टरों और बैनरों पर नजर रखें और उन्हें सड़कों पर गिरने से बचाने के लिए उतार दें. एमसीडी के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि हमने सभी स्वच्छता अधिकारियों को ऐसे पोस्टरों, बैनरों पर नजर रखें और उनका सम्मानपूर्वक निपटान कराने में लोकल बॉडी के साथ सहयोग करें. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन झंडों की वजह से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों. फेडरेशन ऑन सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने लोकल बॉडी के इस आदेश पर कि कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह के बाद भगवान राम के नाम और छवि वाली वस्तुओं को इकट्ठा करने वाले सभी ध्वज पोस्टर हटा देंगे.


Delhi New Scrap Policy: पुरानी गाड़ी को हटा नई कार लेने का मसौदा तैयार, दिल्ली सरकार की ओर से टैक्स ब्रेक देने का प्रस्ताव