MCD News: आज से शुरू हुई 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, मेयर ने लोगों से की सहभागी बनने की अपील
Ab Delhi Hogee saph Campaign: आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी थी तो हमने नारा दिया था 'दिल्ली होगी साफ'. 8 महीने में हमने 55 हजार से ज्यादा कंप्लेंट रिजॉल्व की.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की साफ सफाई को लेकर नगर नगम में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने बुधवार से पदयात्रा शुरू की है. आप नेताओं ने पदयात्रा 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत शुरू की है. पदयात्रा के पहले दिन चांदनी चौक इलाके में मेयर शैली ओबेरॉय, आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक, इलाके के विधायक और पार्षद इस अभियान में शामिल हुए. इन आप नेताओं से जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात की और इस मुहिम से सभी से शामिल होने की अपील की0
50 दिनों तक चलेगा अभियान
आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी थी तो हमने नारा दिया था 'दिल्ली होगी साफ'. पिछले 8 महीने में हमने 55 हजार से ज्यादा कंप्लेंट रिजॉल्व की है. एमसीडी कर्मियों को जिस स्तर पर संसाधनों की जरूरत है, उसे मुहैया कराने का काम किया. हमारी सरकार का एक ही मकसद है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में जिस दिल्ली को गंदगी के ढेर में तब्दील किया गया उसकी साफ सफाई करना. अब दिल्ली पूरी तरह से साफ की जाएगी. आज से हम जो कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं कि अब दिल्ली रखनी है साफ. इस अभियान 50 दिनों तक चलेगा. इसका नेतृत्व को हमारी मेयर शैली ओबेराूय और डिप्टी मेयर सहित आला अधिकारी कर रहे हैं.
मेयर ने की लोगों से सहभागी बनने की अपील
एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली का सबसे क्रूशियल एरिया चांदनी चौक है. हमने अपने अभिया की शुरुआत यहीं से की है. यहां की जनता की सफाई को लेकर हमेशा से शिकायत रही है. किसी भी तरह की हमें कोई कंप्लेंट मिलती है तो हम ऑन द स्पॉट उसको रिजॉल्व करेंगे. यहां के विधायक और पार्षद ग्राउंड जीरो पर जाकर इस अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. आने वाले मार्च के पहले हफ्ते तक यह पूरा अभियान चलेगा.
पूरी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और दिल्ली की जनता से दरख्वास्त कर रही हूं कि हम लोग ग्राउंड जीरो पर उतर चुके हैं और दिल्ली को साफ रखनी है. जनप्रतिनिधि होने के नाते ऐसा करना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिस इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हमें जनता का भी साथ चाहिए.
Delhi का ये मुर्गा बना झगड़े की वजह, पड़ोसी बोले- एक तो रात को भौंकते हैं कुत्ते फिर सुबह-सुबह...