Delhi News: डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य बीमारियों से राजधानी को मुक्त बनाने के लिए दिल्ली एमसीडी ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. ऐसे में मलेरिया इंस्पेक्टर, डीबीसी कर्मचारी, फील्ड वर्कर व अन्य जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रोजाना अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं दिल्ली एमसीडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रोजाना दिल्ली में 1 लाख निरीक्षण किया जा रहा है. मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालय, पार्क, निर्माण स्थल, पब्लिक प्लेस, अन्य जल जमाव व संवेदनशील क्षेत्रों में बीमारियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर वहां एंटी लारवा का छिड़काव और बचाव से जुड़े हर संभव उपाय अपनाए जा रहे है.


डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया से संकट अधिक


दिल्ली में इस बार बाढ़ जैसे हालात के बाद डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया और मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का अधिक खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार व एमसीडी की तरफ से अपने अफसर व विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बीमारियों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाए. दिल्ली के लोगों के सहयोग से हर इलाके को पूरी तरह बीमारी मुक्त बनाया जाए. दिल्ली एमसीडी की तरफ से रोजाना लगभग 1 लाख से अधिक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें मलेरिया इंस्पेक्टर, डीबीसी कर्मचारी, फील्ड वर्कर व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलग-अलग क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर रहें हैं.


1 लाख लोगों को नोटिस


दिल्ली एमसीडी के अनुसार राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में वार्ड अनुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2 करोड़ से अधिक बार घरों का निरीक्षण किया जा चुका है. इसके अलावा, एक लाख से अधिक कानूनी नोटिस भेज कर 27 हजार चालान भी काटे गए हैं. दिल्ली के सभी 12 जोन में कचरा उठाने और कूड़ा समाधान के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को खुले में गंदगी और कूड़ा ना फेंकने के लिए अपील की जा रही है. दिल्ली एमसीडी के 3000 से ज्यादा डीबीसी कर्मचारी और 2000 से अधिक फील्ड वर्कर राजधानी को बीमारी मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह एक्शन मोड में है.


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: संजय सिंह ने BJP पर उठाए सवाल, पूछा- क्या CAG पर भी ED का छापा पड़ेगा?