Delhi One Time Property Tax Waiver Scheme: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 2022-23 के लिए वन टाइम सम्पत्ति कर माफी योजना को लॉन्च कर लोगों को बड़ी राहत दी है. इसे दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकृत और नियमित कालोनियों में रहने वाले लोगों के लिए नये साल का तोहफा माना जा रहा है. इन कालोनियों में रहने वाले संपत्ति मालिकों को छह और सात साल का बकाया संपत्तिकर (Property Tax) जमा करने पर बीते 12 और 11 साल के बकाये के साथ जुर्माना आदि माफ हो जाएगा


खास बात यह है कि इस योजना को 31 मार्च तक के लिए लागू किया जा रहा है इसके बाद इसमें किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं दिया जाएगा. निगम अधिकारियों के मुताबिक एक अनुमान है कि दिल्ली में 50 लाख संपत्तियां हैं इसमें से करीब 80 प्रतिशत संपत्तियां अनधिकृत कालोनियों में हैं शेष 20 प्रतिशत यानि करीब दस लाख तक कालोनियां अधिकृत और नियमित कालोनियों में हैं इस योजना को लाभ इन्हीं संपत्तियों के मालिकों को मिलेगा अभी निगम को करीब 10 लाख संपत्ति मालिकों से हर वर्ष करीब 2000 करोड़ रुपये का राजस्व संपत्तिकर से प्राप्त होता है


क्या है वन टाइम सम्पत्ति कर माफी योजना
MCD अधिकारी दुष्यंत कुमार चतुर्वेदी ने abp live की टीम से बात करते हुए बताया कि अधिकृत कॉलोनियों में रह रहे संपत्ति मालिकों ने अगर एक भी बार संपत्तिकर जमा नहीं किया है तो समृद्धि योजना के तहत मात्र छह वर्ष के संपत्तिकर की मूल राशि जमा करने वर्ष 12 का बकाया और जुर्माना माफ हो जाएगा इन्ही कालोनियों में व्यावासयिक संपत्ति मालिकों को वर्तमान और बीते छह वर्ष  का बकाया संपत्तिकर की मूल राशि जमा करने पर 11 साल का बकाया संपत्तिकर और जुर्माना पूरी तरह माफ हो जाएगा


कैसे करें ऑनलाइन संपत्ति कर का भुगतान
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बस दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट https://mcdonline.nic.in पर जाकर समृद्धि योजना पर क्लिक करना है. आवश्यक विवरणों को भरते हुए आगे बढ़ते जाना है. पेमेंट जमा हो जाने के बाद आपको एक्शन (Actions) और उसके बाद पेमेंट पासबुक (Payment Passbook) पर क्लिक करना है. ऐसा करने के बाद आपको हाथों हाथ नो ड्यूज सार्टिफिकेट मिल जायेगा ऐसा कर आप संपत्ति्जि कर के बकाये से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे. 


MCD विशेष काउंटर 
MCD के वरिष्ठ अधिकारियों के निगरानी में कर्मचारियों की टीम ने इलाके में कुछ दिनों के अंतर पर पब्लिक काउंटर लगाने का काम शुरू कर दिया है. इन काउंटरों पर आपको अपने प्रोपर्टी के सारे डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे और वहां मौजूद कर्मचारी सभी आवश्यक विवरणों को भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर आपको हाथों हाथ भुगतान की रसीद देंगे. इसके लिए जरूरी जानकारी आप अपने नजदीकी MCD कार्यालय से संपर्क कर हासिल कर सकते हैं. 


तथ्यों को छिपाने का न करें प्रयास  
एमसीडी के अधिकारियों के मुताबिक समृद्धि योजना का लाभ लेने वाले सभी करदाताओं के जमा किए गए कर की जांच की जाएगी इस दौरान निगम की जांच में यह सामने आएगा कि किसी संपत्ति मालिक ने तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया है या गलत जानकारी देकर कर जमा किया है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा संपत्ति कर जमा न करवाने की स्थिति में दिल्ली नगर निगम सम्बन्धित संपत्ति को जब्त करने सहित कई प्रकार से कानूनी कार्यवाही कर सकता है.


यह भी पढ़ें:  Delhi News: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के बाहर ब्लैक में स्मार्ट कार्ड बेच रहे थे DMRC के दो कर्मचारी, अब हुआ ये एक्शन