Delhi News: अरविंद केजरीवाल (arvind Kejriwal) सरकार के खिलाफ दिल्ली बीजेपी पहले से आक्रामक तेवर में है. अब बीजेपी एमसीडी (MCD) के नेता भी दिल्ली सरकार पर हमला बोलने लगे हैं. एमसीडी सदन में नेता प्रतिपक्ष इकबाल सिंह (Iqbal Singh) ने सीएमसी मेयर और दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से आकर आप के पार्षद बने नेताओं पर भरोसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण एमसीडी में सदन के नेता मुकेश गोयल हैं. वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक हरदयाल पुस्तकालय के प्रबंधंन समिति में नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष को हमेशा रखा जाता रहा है, लेकिन नेता विपक्ष तो छोड़िए नेता सदन जो कि सत्ताधारी पार्टी के पार्षद हैं, को भी सदस्य नहीं बनाया गया. जबकि हरदयाल लाइब्रेरी में हमेंशा से नेता सदन और नेता विपक्ष कमेटी में सदस्य रहे हैं.
इकबाल ने आप की मंशा पर उठाए सवाल
दिल्ली बीजेपी ने राजा इकबाल सिंह ने आप सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से एक भी पार्षद को सदस्य न बनाने से साफ है कि आप की मंशा इसमें भ्रष्टाचार करने की है. यही वजह है कि कांग्रेस से आप में आए नेता सदन मुकेश गोयल पर महापौर को विश्वास नहीं है. इस रणनीति के तहत ही उन्हें सदस्य नहीं बनाया गया. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि दिल्ली नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को इस तरह भेदभाव का सामना करना पड़ा हो.
ढ़ाई साल तक नहीं मिले वेतन
इसके उलट, आम आमदी पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में पुस्तकालय को बर्बाद करके रख दिया. हरदयाल लाइब्रेरी को बीजेपी ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. बीजेपी ने हरदयाल लाइब्रेरी को इस कदर बर्बाद किया कि कर्मचारियों को ढ़ाई साल तक वेतन तक नहीं मिला. पुस्तकालय में अयोग्य व्यक्ति को लाइब्रेरियन तक बना दिया गया. ऐसे ही अन्य अयोग्य लोगों को विभिन्न पदों पर बैठा दिया गया.