Pink park for Delhi women: MCD के हर वार्ड में बनाए जाएंगे पिंक पार्क, सेल्फी प्वाइंट, जिम सहित इन सुविधाओं का महिलाएं उठा सकती हैं लाभ
MCD Pink Park: एमसीडी के पिंक पार्क में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.
![Pink park for Delhi women: MCD के हर वार्ड में बनाए जाएंगे पिंक पार्क, सेल्फी प्वाइंट, जिम सहित इन सुविधाओं का महिलाएं उठा सकती हैं लाभ MCD pink park develope in each ward Delhi Women take advantage of selfie point gym and others facilities ann Pink park for Delhi women: MCD के हर वार्ड में बनाए जाएंगे पिंक पार्क, सेल्फी प्वाइंट, जिम सहित इन सुविधाओं का महिलाएं उठा सकती हैं लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/d0737f53df92921d663931063d81001c1684125047252645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिंक पुलिस बूथ, पिंक फैसिलिटेशन बूथ की तरह महिलाओं के लिए अब स्पेशल पार्क भी बनाए जाएंगे. इसमें वह अपने बच्चों के साथ मॉर्निंग वॉक और एक्सरसाइज कर सकेंगी. महिलाओं के लिए बनने वाले इन स्पेशल पार्कों को पिंक पार्क का नाम दिया गया है. ऐसे पार्कों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. दिल्ली के हर वॉर्ड में ऐसा एक पार्क बनाया जाएगा.
दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल के अनुसार कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी अफसरों की मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल पार्क बनाने का सुझाव दिया था, जिसकी सीएम ने काफी सराहना की थी. सीएम ने अफसरों को ऐसे पार्कों के लिए जगह की पहचान करने के आदेश दिए और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
पिंक पार्क में बच्चे उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल के अनुसार पहला पिंक पार्क उनके ही वॉर्ड में रणजीत सिंह फ्लाईओवर के पास हमदर्द रोड पर बनाया गया है. यह काफी छोटा पार्क है. हालांकि, अब जो पिंक पार्क बनाए जाएंगे, उसका दायरा काफी बड़ा होगा. पिंक पार्क में जिम एरिया, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. पिंक पार्क की दीवारों का कलर पिंक होगा. इसके अलावा जो जिम उपकरण लगाए जाएंगे, उनका कलर भी पिंक होगा.
एमसीडी के अधीन हैं 15000 से ज्यादा पार्क
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 15,000 से अधिक पार्क हैं. निगम के हर वार्ड में पार्कों की संख्या दर्जनों में है. दिल्ली सरकार ने एमसीडी के हर वार्ड में एक मॉडल पिंक पार्क बनाने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत एमसीउी के पार्कों में ओपन जिम और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. दिल्ली महिलाएं मौजूदा पार्क में जाने या जिम करने में संकोच महसूस करती हैं. यही वजह है कि पिंक पार्क बनाने का फैसला लिया गया है. इस पार्क में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: झुलसाने वाली गर्मी से दिल्ली वाले परेशान, अभी और बढ़ेगा तापमान, IMD ने जारी की ये चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)