MCD Identified Illegal Buildings: दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत की घटना के बाद MCD अब बड़े एक्शन की तैयारी में है. एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में कई अवैध बिल्डिंग को चिह्नित किया है, जिसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.


दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने हाईलेवल कमेटी बनाई है. जानकारी के मुताबिक रविवार (28 जुलाई) शाम तक बड़ी कार्रवाई शुरु हो सकती है. दिल्ली की मेयर ने रविवार को निर्देश दिया कि ‘बेसमेंट’ में संचालित की जा रही कमर्शियल गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त को निर्देश दिया कि वह दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो ‘बेसमेंट’ में कमर्शियल गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये नियमों उल्लंघन हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं. 


दिल्ली की मेयर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी गहनता से जांच किए जाने की जरुरत है. अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ओबेरॉय ने इस बात की भी जांच कराने की मांग की है कि क्या कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे के लिए एमसीडी का कोई अधिकारी जिम्मेदार है? 


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट में कहा, ''यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.''


बता दें कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से शनिवार (27 जुलाई) को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे कई छात्र और छात्राएं फंस गए थे. हादसे में तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई. मृतकों में एक छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली की IAS कोचिंग के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत पर सियासत शुरू, बीजेपी ने AAP को ठहराया जिम्मेदार