MCD News: दिल्ली विधानसभा सत्र में हंगामे के बाद एमसीडी में भी भारी बवाल हुआ है. मंगलवार (25 फरवरी) को बीजेपी के पार्षदों ने एजेंडे के कागज फाड़ कर फेंक दिए. इतना ही नहीं, माइक भी उठा कर फेंक दिया गया. बीजेपी के पार्षद मेयर की टेबल पर जाकर खड़े हो गए. बवाल की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हाथ में नीले रंग के पोस्टर/ बैनर नज़र आए.
बीजेपी पार्षद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी देखे गए. ये सभी निगम कर्मचारियों को नियम के अनुसार पक्का करने की मांग कर रहे हैं. वे आरोप लगा रहे हैं कि कच्चे कर्मचारियों के साथ अल्पमत की सरकार छलावा कर रही है. बीजेपी पार्षद मेयर के खिलाफ भी नारेबाजी करते नजर आए. इस दौरान वे बैनर लेकर टेबल पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया.
कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करेगी आप
बता दें कि पिछले दिनों तीन आप पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे जिससे सदन में बीजेपी मजबूत हो गई है. दिल्ली में मेयर का चुनाव अप्रैल में होने वाला है जिसके पहले ही आप के लिए संकट खड़ा हो गया है. एमसीडी ने हाल ही में कहा है कि 12 हजार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा. इसको लेकर प्रस्ताव भी मंगलवार को पारित होने वाला है. हालांकि इसके पहले ही विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया.
आप ने कहा था कि हम इससे पहले 4500 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. उधर, दिल्ली विधानसभा में भी अंबेडकर और भगत सिंह फोटो के मामले में आप ने विरोध-प्रदर्शन किया जिसके बाद आप के 13 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- 'राहुल शर्मा फ्रॉम यूट्यूब' बोलकर लोगों से ऐंठता था पैसे, अब दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश को ऐसे दबोचा