MCD School Mega PTM: अतिशी बोलीं- 'MCD स्कूलों तक पहुंची शिक्षा में बदलाव की बयार, छात्रों को मिलेगा इसका लाभ'
MCD School Mega PTM: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक पिछले 8 वर्षों में एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Delhi News: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने दो दिवसीय एमसीडी स्कूल मेगा पीटीएम (MCD School Mega PTM) शुरू होने से पहले शुक्रवार केा कहा, "हमें खुशी है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) और एमसीडी के तहत सभी स्कूलों में एक संयुक्त मेगा पीटीएम आयोजित की जा रही है। इस बार हम दो दिनों के लिए पीटीएम (PTM) आयोजित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में अभिभावक इसमें शामिल हो सकें।"
उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में एमसीडी स्कूलों (MCD School) में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति (Delhi education Model) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वार शिक्षा में बदलाव की क्रांति अब एमसीडी स्कूलों तक पहुंच गई है. इसका असद एमसीडी स्कूलों में दिखने लगा है. अब एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चे भी बेहतर शिक्षा का लाभ उठा पाएंगे.