Delhi News: राजधानी दिल्ली के सरकारी और MCD स्कूल में आज 13 और 14 अक्टूबर को एक साथ मेगा पीटीएम (MCD School Mega PTM ) आयोजित की जा रही है. इस बाबत शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस बार लगातार दो दिनों तक मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी, जिससे अभिभावक अपनी सुविधानुसार इन दो दिनों में से किसी एक दिन शामिल हो सकें. दोनों दिन दो शिफ्ट में यह मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से बताया गया है कि सुबह की शिफ्ट के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट के छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पीटीएम होगी, जिसमें शिफ्ट के छात्रों अनुसार अभिभावक दोनों दिनों में से किसी एक दिन इस मेगा का हिस्सा बन सकते हैं. निदेशालय ने कहा कि आठवीं तक के शिक्षकों को विद्यार्थियों की नवीनतम पढ़ाई और संख्यात्मक स्तर को उनके अभिभावकों के साथ साझा कर मध्यावधि परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन पर चर्चा करनी चाहिए.
छात्रों की बेहतरी के लिए PTM जरूरी
शिक्षा निदेशालय ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. इसलिए, विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन की बेहतरी के लिए उनके बीच बातचीत आवश्यक है. जिसे सुविधाजनक और उपयोगी बनाने के लिए पीटीएम एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है.
मेगा PTM में सुझाव देने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि बीते 30 अप्रैल को मेगा PTM सिर्फ MCD स्कूल में आयोजित किया गया था को काफी क्रांतिकारी साबित हुआ था. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा था की स्कूलों में पेरेंट्स की सहभागिता बढ़ने से एमसीडी के स्कूलों में बड़ा बदलाव आता है. मेगा पीटीएम के माध्यम से हमारे शिक्षक पेरेंट्स को बतातें हैं कि कैसे स्कूल के बाद घर में वे बच्चों के लिए पढ़ने-लिखने का बेहतर माहौल तैयार कर सकते हैं. पीटीएम के माध्यम से पेरेंट्स स्कूल के बेहतरी के विषय में अपने सुझाव भी दे सकेंगे.