Delhi School Closed: बाढ़ प्रभावित इलाकों के MCD स्कूल 18 जुलाई तक रहेंगे बंद, लेकिन चलेंगी ऑनलाइन क्लास, पढ़ें पूरी डीटेल
Delhi School News: बाढ़ प्रभावित इलाको में स्थित एमसीडी के स्कूल 17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे. एमसीडी के शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों की सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है.
Delhi MCD School: बाढ़ प्रभावित इलाको में स्थित एमसीडी के स्कूल 17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे. एमसीडी के शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों की सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि एमसीडी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन स्कूलों के शिक्षक वर्क फ्रॉम होम करेंगे और स्कूल के समय में ऑनलाइन क्लासेज लेंगे. वो स्कूल जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं हैं. वो कल खुले रहेंगे, हालांकि ऐसे स्कूलों के प्रमुखों को आदेश दिया गया है कि वे बाढ़ में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राउंड सिचुएशन देखकर निर्णय लें.
पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत भरी खबर दी है. सीएम ने कहा कि, यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया. आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देंगे. जिनके कागज जैसे आधार कार्ड आदि बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जायेंगे. जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गईं, उन्हें स्कूलों की तरफ से ये दिलाएंगे.
पीड़ितों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश
सीएम केजरीवाल के आदेश के बाद मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है. नार्थ ईस्ट दिल्ली में बाढ़ के हालातों को देख रहे PWD मंत्री आतिशी ने राहत कैंपों में परेशानियों के चलते बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. ताकि लोगों को मेडिकल, बिजली, पानी, रहना, खाना सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके.