MCD News: आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 26 सितंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सैनिक एन्क्लेव के वार्ड 112 से पार्षद निर्मला कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली के भाटी के वार्ड 158 से पार्षद सुंदर सिंह को मैदान में उतारा है. 


स्थायी समिति की एक रिक्त सीट के लिए दोनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को नगरपालिका सचिव के पास अपना नामांकन दाखिल किया.


कमलजीत सहरावत के इस्तीफे से खाली हुई थी जगह
बीजेपी की कमलजीत सहरावत के इस्तीफे के बाद यहां जगह खाली हो गई थी. कमलजीत सहरावत अभी हाल में लोकसभा सांसद चुनी गई हैं. इस वैकेंसी को भरने के लिए 26 सितंबर को एमसीडी की जनरल हाउस मीटिंग में वोटिंग होगी. 18 सदस्यों वाली स्थायी समिति में हाल ही में वार्ड समिति के चुनावों में 12 सदस्यों का चुनाव क्षेत्रीय स्तर पर हुआ था.


नवनिर्वाचित सदस्यों में से सात बीजेपी पार्षद हैं, जो स्थायी समिति में पार्टी का प्रभुत्व सुरक्षित रखते हैं. बाकी 6 सदस्य एमसीडी सदन से चुने जाते हैं. पिछले साल स्थायी समिति के चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी को तीन-तीन सीटें मिली थीं.


दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी याचिका
गौरतबल है कि स्‍टैंड‍िंग कमेटी के ल‍िए अभी बीजेपी के सदस्यों की संख्या नौ है. वहीं आम आदमी पार्टी के पास सदस्यों की संख्या आठ है. माना जा रहा है कि संख्या बल के आधार पर निगम सदन से चुनकर आने वाला सदस्य आम आदमी पार्टी से होगा. इसके बाद स्‍टैंड‍िंग कमेटी में दोनों दलों के सदस्यों की संख्या 9-9 हो जाएगी.


बता दें कि स्‍टैंडिंग कमेटी का जल्द गठन करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की जा चुकी है. इसको लेकर जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की तरफ से निगम को एक हफ्ते के अंदर इस संबंध हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था. मामले पर अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होनी है.


यह भी पढ़ें: Delhi CM Residence: दिल्ली का CM आवास होगा आतिशी का नया ठिकाना! अरविंद केजरीवाल को कहां मिलेगा बंगला?