MCD Standing Committee Election: किसी के हाथ से निकला खून तो किसी का गला दबा, कोई धक्का खाकर गिरा, पार्षदों ने लगाए ये आरोप
MCD Standing Committee Election News: बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने आरोप लगाया कि आप के किसी व्यक्ति ने किसी नुकीली चीज से उन्हें मारा. यही नहीं पुरुष पार्षद ने गर्दन को भी छुआ.
MCD Standing Committee Members Election: दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को स्थाई समिति के छह सदस्यों के लिए वोटिंग हुई, लेकिन इसके बाद वोटों की गिनती के समय जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों ने जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. इसमें अनारकली वॉर्ड 208 की बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा को भी चोटें आईं. उनके हाथ पर नुकीली चीज लगने की वजह से खून भी गया.
इसे लेकर मीनाक्षी शर्मा ने कहा, "आम आदमी पार्टी के किसी व्यक्ति ने मुझे किसी नुकीली चीज से मारा. उन्होंने मेरी गर्दन को भी छुआ. यह एक पुरुष पार्षद की ओर से किया गया था. उन्होंने एक भी सदन नहीं चलने दिया है. पता नहीं वह दिल्ली की मेयर हैं या आप की. वह केजरीवाल और अन्य आकाओं के आदेश पर काम करती हैं."
उन्होंने आग कहा, "आम आदमी की झूठी मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए. यहां एक पार्टी को लेकर पक्षपात चल रहा है. हमारे 3 सदस्य और 3 सदस्य उनके जीते हैं, जब रिजल्ट आ गया तो वो घोषित क्यों नहीं करती. देर से वो झगड़े के लिए घोषित करती है." इसके अलावा बीजेपी के अमित खरखरे ने कहा है, "उन्होंने मुझे नीचे गिराकर मेरे गले पर पैर रखकर मारने की कोशिश की. हम देश और लोगों की सेवा करने आए हैं, हम इस काम के लिए नहीं आए. हम सड़क छाप लोग नहीं है. हमें ऐसी पार्षदीय नहीं चाहिए, हम त्यागपत्र देने के लिए तैयार हैं. हम इन गुंडों के साथ बैठकर सदन चलाएंगे?"
वहीं एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान भारी धक्का-मुक्की में आप पार्षद अशोक कुमार मानू सदन में गिर गए. इसके बाद उनकी तबियत भी बिगड़ी गई. उन्हें मेयर की बेंच पर ही लिटाया गया. इनके कपड़े भी फट गए. उन्होंने कहा, "ये इतने बेशर्म हैं कि महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया. ये बीजेपी के गुंडों ने किया."