MCD Standing Committee Election: एमसीडी में मारपीट के बाद AAP पार्षदों का कमला मार्केट थाने के बाहर धरना, बीजेपी ने की CBI जांच की मांग
MCD Standing Committee Election News: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों पर मेयर शैली ओबेरॉय के ऊपर हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने भी आप पर हमला बोला है.
MCD Standing Committee Members Election: दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग हुई. वोटों की गिनती के दौरान दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय की ओर से एक वोट को अमान्य करार दे दिया गया. इसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले. हंगामे के बीच एक पार्षद अशोक मनु अचेत हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. साथ ही आप ने बीजेपी पार्षदों पर मेयर शैली ओबेरॉय के ऊपर भी हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने आप पार्षदों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इस बीच आम आदमी पार्टी के पार्षद कमला मार्केट थाने पहुंच गए हैं और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पार्षद यहां महिला पार्षद पर हत्या के प्रयास के आरोप में बीजेपी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं. इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "बीजेपी के पार्षदों ने सारे मतदान के कागज़ फाड़ दिए और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों को फिर से कराने की मेरी जिम्मेदारी बनती है. हमने सदन को 27 फरवरी के लिए स्थगित किया है और उसी दिन फिर से चुनाव होगा.
बीजेपी ने भी बोला आम आदमी पार्टी पर हमला
दूसरी तरफ बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है, "स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 6 सदस्यों को चुना जाना था, जिसमें 3 सदस्य बीजेपी और 3 सदस्य आप के चुने गए. एक सदस्य AAP का हार गया और उसको जिताने के लिए यह पूरी कवायद की गई और परिणामों के साथ छेड़छाड़ की गई. हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं."
विजेंद्र गुप्ता बोले-10 से ज्यादा बीजेपी पार्षदों को चोट आई
विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा, "हम आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की कड़ी निंदा करते हैं. बीजेपी के 10 से अधिक पार्षदों को चोट आई है और उनका मेडिकल हो रहा है. इस तरह से चुनाव परिणामों को बदलने की कोशिश की गई, ऐसा दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ."